This-Strong-Bowler-Will-Become-The-Captain-Of-Team-India-After-Rohit-Sharma-Gave-Big-Statement

Team India: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 25 जनवरी से होने जा रहा है. इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी करते नजर आएंगे. रोहित का क्रिकेट करियर अब ज्यादा नहीं बचा है. ऐसे भी कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. उनके क्रिकेट से संन्यास के बाद टीम को नए कप्तान की जरूरत होगी. टीम के इस खिलाड़ी ने कप्तान बनने की इच्छा जाहिर की है.

इस खिलाड़ी ने जताई Team India का कप्तान बनने की इच्छा

Team India

टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इस समय अपने टॉप फॉर्म से गुजर रहे हैं। बुमराह अब टीम के सीनियर खिलाड़ी बन गए हैं. अब उन का बड़ा बयान दिया गया है. उन्होंने कहा है कि अगर उन्हें परमानेंट कप्तान बनाया गया तो वह टीम की कप्तानी स्वीकार कर लेंगे. आपको बता दें कि बुमराह इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच में कप्तानी कर चुके हैं. इस मैच में उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 35 रन बनाए थे. हालांकि, टीम ये मैच हार गई.

Jasprit Bumrah ने उदाहरण देकर समझाइए बात

Jasprit Bumrah

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया (Team India) हैदराबाद में प्रैक्टिस कर रही है. टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने निजी कारणों के चलते पहले दो टेस्ट मैचों से अपना नाम वापस ले लिया है। बुमराह ने कप्तान बनने की इच्छा जताते हुए कहा,

“इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि कोई गेंदबाज टीम का कप्तान नहीं बन सकता. मैं टीम के हर फैसले का हिस्सा बनना चाहता हूं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस का उदाहरण देते हुए कहा, ऑस्ट्रेलिया टीम मैंगैमनेट ने उन पर भरोसा जताया और उन्हें कप्तान बनाया. कमिंस उस भरोसे पर खरे उतरे और टीम को पहले टेस्ट चैंपियनशिप और अब विश्व कप दिलाया। इससे साफ पता चलता है कि एक गेंदबाज भी टीम का कप्तान बन सकता है.”

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए हो गया पाकिस्तान टीम का ऐलान, कप्तान शाहीन अफरीदी ने बताए कौन से 15 खिलाड़ी जायेंगे वेस्टइंडीज

केएल राहुल की टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हुई जगह पक्की, लेकिन करना होगा ये काम, जानकर फैंस के भी उड़ जाएंगे होश