Kl-Rahul-Place-In-T20-World-Cup-2024-Confirmed-But-He-Has-To-Do-This-Work-For-Playing-In-World-Cup

KL Rahul: अब टीम इंडिया (Team India) टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पहले एक भी इंटरनेशनल टी20 मैच नहीं खेलेगी. ऐसे में पूरा सिलेक्शन आईपीएल 2024 (IPL 2024) के प्रदर्शन पर आधारित है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले आईपीएल का आयोजन होना है. ऐसे में हर खिलाड़ी आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर टी20 वर्ल्ड कप का टिकट हासिल करना चाहेगा. टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) भी टी20 वर्ल्ड टीम में अपनी जगह बनाना चाहेंगे. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए राहुल को बड़ा काम करना होगा.

T20 World Cup 2024 खेलने के लिए KL Rahul को करना होगा ये उपाय

Kl Rahul

केएल राहुल (KL Rahul) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में बेहद शानदार शतक लगाया था. वनडे सीरीज में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन टी20 सीरीज के लिए उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई. अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में भी उन्हें टीम में मौका नहीं दिया गया. इसके बावजूद वह अभी भी टी20 वर्ल्ड कप खेल सकते हैं. पूर्व भारतीय बल्लेबाज और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने उनके लिए टी20 वर्ल्ड कप में खेलने का उपाय सुझाया है. चोपड़ा को लगता है कि केएल राहुल के लिए टी20 विश्व कप 2024 टीम में आने का एकमात्र तरीका नंबर 4 पर बल्लेबाजी करना है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,

“आप केएल राहुल को नंबर 4 पर देख सकते हैं। अगर वह विश्व कप खेलना चाहते हैं, तो उन्हें शायद नंबर 4 पर बल्लेबाजी करनी होगी। आप दीपक हुडा, आयुष बडोनी और प्रेरक मांकड़ में से किसी एक को नंबर 3 पर खेलते हुए देख सकते हैं। वे कर सकते हैं.”

KL Rahul को करना होगा अच्छा प्रदर्शन

Kl Rahul

केएल राहुल (KL Rahul) को आईपीएल 2023 बीच में ही छोड़ना पड़ा. इसके बाद उन्होंने अच्छी वापसी की और बेहतरीन क्रिकेट खेली. उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल टी20 मैच टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. तब से वह टी20 फॉर्मेट क्रिकेट से दूर हैं. अब अगर उन्हें टी20 वर्ल्ड कप टीम में अपनी जगह बनानी है तो उन्हें आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करना होगा और अच्छे स्ट्राइक रेट से रन बनाने होंगे.

यह भी पढ़ें: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद संन्यास का ऐलान करेंगे जेम्स एंडरसन, इस दिन खेलेंगे अपना विदाई मैच

हैदराबाद टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI घोषित, शुभमन गिल-मुकेश कुमार हुए बाहर, तो इस खिलाड़ी को मिला डेब्यू का मौका