These 3 Players Who Were Showing Excellent Performance Were Left Out Of T20 World Cup 2024
These 3 players who were showing excellent performance were left out of T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024: मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 2 जून से शुरू हो रहे आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वाड का ऐलान किया। दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम इंडिया के कप्तान होंगे, जबकि धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को उपकप्तान नियुक्त किया गया है।

अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन दिखा रहे शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल और संजू सैमसन को भारतीय स्क्वाड में शामिल किया है। मगर 3 खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिन्हे असाधारण प्रदर्शन करने के बावजूद नजर अंदाज कर दिया गया। आइये जानते हैं कि कौन हैं ये 3 खिलाड़ी?

रुतुराज गायकवाड़

Ruturaj Gaikwad
Ruturaj Gaikwad

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान और स्टार बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के लिए आईपीएल 2024 की शुरुआत जड़ा कुछ खास नहीं हुई। मगर अब वे फॉर्म में लौट चुके हैं टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने के रेस में दूसरे स्थान पर हैं। गायकवाड़ ने 9 मैचों में 63.85 की औसत और 149.49 के स्ट्राइक रेट से 447 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतकीय और 3 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं।

इतना ही नहीं दाएं हाथ के बल्ले ने आईपीएल के पिछले 3 संस्करणों में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन दिखाया है और एशियन गेम्स 2023 में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए गोल्ड मैडल भी जीता। मगर फिर भी उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली।

यह भी पढ़ें : अगर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत को मिली हार, तो इन 2 खिलाड़ियों का टीम इंडिया से परमानेंट कटेगा पत्ता

संदीप शर्मा

Sandeep Sharma
Sandeep Sharma

टीम इंडिया और राजस्थान रॉयल्स के अनुभवी तेज गेंदबाज संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) आईपीएल 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन दिखा रहे हैं। उन्होंने इस सीजन खेले 4 मैचों में 8 विकेट चटका लिए हैं, जिसमें मुंबई इंडियंस के खिलाफ 5 विकेट हॉल भी शामिल है। इस बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद उन्हें टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया। संदीप को इंटरनेशनल क्रिकेट का अधिक अनुभव नहीं है, लेकिन उन्होंने आईपीएल में बेहरीन खेल दिखाया है।

दाएं हाथ के बल्लेबाज ने पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए 120 मैचों में 26.55 की औसत से 132 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट (7.84) भी काफी किफायती रहा।

रिंकू सिंह

Rinku Singh
Rinku Singh

रिंकू सिंह (Rinku Singh) को आईपीएल 2023 की खोज बताया गया। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए 14 मैचों में 59.25 की औसत और 149.53 के स्ट्राइक रेट से 474 रन बनाए। इसके बाद उन्हें टीम इंडिया में भी मौका दिया गया। रिंकू ने नीली जर्सी पहन कर भी जबरदस्त बल्लेबाजी की।

बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज ने अब तक खेले 17 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 89 की औसत और 176.23 के स्ट्राइक रेट से 356 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतकीय पारियां भी निकली। मगर फिर भी उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) से बाहर रखा गया है।

यह भी पढ़ें : हार्दिक पांड्या का घमंड तोड़ने के लिए BCCI ने उठाया बड़ा कदम, उपकप्तानी से हटाकर इस खिलाड़ी को सौपेंगे जिम्मेदारी

"