These-5-Ipl-Teams-Against-Which-Jasprit-Bumrah-Took-The-Most-Wickets

Jasprit Bumrah: आईपीएल 2024 (IPL 2024) की तारीखों के ऐलान के बाद फैंस काफी उत्साहित हैं. भारत में 22 मार्च से क्रिकेट का कुंभ आईपीएल शुरू होगा. इस साल आईपीएल में फ्रेंचाइजियों ने अपनी टीम में कई बड़े बदलाव किए हैं, जिससे यह सीजन काफी मजेदार होने वाला है. इस आईपीएल में कई ऐसे सितारे हैं जिन पर सबकी नजरें होंगी. टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पर भी सबकी नजरें होंगी. आईपीएल में उनके रिकॉर्ड काफी अद्भुत हैं. आज हम आईपीएल की पांच ऐसी टीमों के बारे में बताएंगे जिनके खिलाफ बुमराह आग उगलते हैं।

आपीएल में इन पांच टीमों के खिलाफ आग उगलते हैं Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah

मौजूदा समय में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की गिनती विश्व स्तरीय गेंदबाजों में होती है। पिछले कुछ सालों में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को मात दी है. आईपीएल में भी उनकी गेंदबाजी का खौफ है. उन्होंने अपने आईपीएल करियर में सबसे ज्यादा 24 विकेट आरसीबी टीम के खिलाफ लिए हैं. इसके बाद उन्होंने दिल्ली की टीम के खिलाफ 23 विकेट लिए हैं. उन्होंने कोलकाता और पंजाब की टीमों के खिलाफ 20-20 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं, राजस्थान टीम के खिलाफ उन्होंने 17 विकेट लिए हैं।

Jasprit Bumrah का आईपीएल सफर

Jasprit Bumrah

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने पिछले कुछ सालों में अपनी गेंदबाजी पर काफी मेहनत की है. साल 2013 में उन्होंने अपना आईपीएल डेब्यू किया था और तब से वो मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए ही खेलते आ रहे हैं. उन्होंने आईपीएल में अपना पहला विकेट विराट कोहली का लिया था. इसके बाद से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। लसिथ मलिंगा के बाद बुमराह मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. अब तक उन्होंने 120 आईपीएल मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 7.4 की इकॉनमी के साथ 145 विकेट लिए हैं.

यह भी पढ़ें: धोनी के बाद इन 3 सीनियर भारतीय खिलाड़ियों का भी IPL से संन्यास का फैसला, अब कोच बनकर पालेंगे पेट

IPL 2024 में नहीं खेलेंगे विराट कोहली, एमएस धोनी की वजह से लिया ये फैसला, क्रिकेट फैंस हुए दुखी

"