2. ग्लेन मैक्सवेल
इस लिस्ट में दूसरा नाम ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) का है। मैक्सवेल ने यह दोहरा शतक (Double Century) वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ लगाया था. उन्होंने यह दोहरा शतक महज 128 गेंदों में लगाया. अपनी पूरी पारी में उन्होंने 21 चौके और 10 छक्के लगाए. इस दौरान उन्होंने 157.03 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. उनका शतक बहुत ही महत्वपूर्ण समय पर आया. रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर एक समय 91/7 था लेकिन मैक्सवेल और पैट कमिंस की साझेदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने मैच जीत लिया। पैर में चोट लगने के बावजूद वह क्रीज पर डटे रहे और अपने शॉट्स खेलते रहे. मैक्सवेल का यह दोहरा शतक क्रिकेट इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा. आपको बता दे की वर्ल्ड कप के इतिहास में मैक्सवेल सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं.