These-Three-Players-Of-Team-India-Consider-Themselves-Bigger-Than-Bcci-Always-Do-Own-Thing-All-The-Time

Team India: टीम इंडिया (Team India) इस समय क्रिकेट जगत की सबसे मजबूत टीमों में से एक है। टीम इंडिया के हर खिलाड़ी का अपना एक दौरा रहा है जब उस खिलाड़ी ने बीसीसीआई (BCCI) को भी अपनी बात मानने पर मजबूर कर दिया है. कपिल देव (Kapil Dev) से लेकर सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) और एमएस धोनी (MS Dhoni) तक, टीम में हमेशा कुछ ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिनके विचारों को बोर्ड ने भी कभी नजरअंदाज नहीं किया। आज हम मौजूदा भारतीय टीम के तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपने आगे बीसीसीआई की भी नहीं सुनते हैं।

1. रोहित शर्मा

Rohit Sharma

टीम इंडिया (Team India) के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पिछले कुछ सालों में अपनी कप्तानी में टीम को काफी अच्छी स्थिति में पहुंचाया है. हाल ही में खत्म हुए वर्ल्ड कप में उनकी कप्तानी की कई दिग्गज क्रिकेटरों ने भी तारीफ की थी. मौजूदा समय में रोहित का कद इतना बड़ा है कि बीसीसीआई (BCCI) को भी उनके खिलाफ फैसला लेने के बारे में सोचना पड़ता है. किसी भी सीरीज से पहले रोहित से टीम को लेकर सलाह जरूर ली जाती है.

"