This Hindu Player Came To See Ramlala Before The Start Of Ipl 2024

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग का नया सीजन शुरु होने में अब कुछ ही घंटे शेष हैं। टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच डिफेंडिंग चैंपियंस चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच शुक्रवार को चेपॉक के मैदान पर खेला जाएगा। इस बार टूर्नामेंट की सभी 10 फ्रेंचाइजियां काफी मजबूत नजर आ रही हैं और सभी के ख़िताब जीतने के चांस बराबर हैं।

इसी बीच एक कट्टर हिन्दू खिलाड़ी जनवरी में आम-जन के लिए खुले श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पंहुचा है और वहां उसने पूजा अर्चना के साथ अपनी टीम के आईपीएल 2024 (IPL 2024) में ख़िताब जीतने की दुआ मांगी।

रामलला के दर्शन करने पंहुचा ये धाकड़ खिलाड़ी

Ayodhya Ram Mandir
Ayodhya Ram Mandir

दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ खिलाड़ी केशव महाराज अपनी आईपीएल टीम से जुड़ने के पहले अयोध्या स्थित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने पूजा अर्चना की और भगवान श्रीराम से आशीर्वाद लिया। इस दौरान केशव के साथ लखनऊ सुपर जाइंट्स के हेड कोच जस्टिन लैंगर, फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स और रवि बिश्नोई भी मौजूद थे।

केशव महाराज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर राम मंदिर की तस्वीरें भी पोस्ट की हैं। इसके अलावा एलएसजी ने भी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकॉउंटस पर टीम के सदस्यों की तस्वीर साझा की है।

यह भी पढ़ें : IPL 2024 शुरू होने से 48 घंटे पहले आर अश्विन हुए इमोशनल, रोते हुए रियान पराग को लगाया गले, VIDEO वायरल

एलएसजी का हिस्सा नहीं हैं केशव महाराज

Keshav Maharaj, Cricket
Keshav Maharaj

आपको बता दें कि केशव महाराज भगवान श्रीराम के बहुत बड़े भक्त हैं। वे जब भी मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरते हैं, तो स्टेडियम में ‘राम सिया राम’ गीत चलाया जाता है। इसके अलावा उनके बल्ले पर भी ॐ का चिन्ह लगा हुआ देखा गया है।

केशव महाराज एसए 20 लीग में डरबन सुपर जाइंट्स का हिस्सा हैं, जो एलएसजी की ही सिस्टर टीम है। ऐसे में वे आईपीएल (IPL 2024) में लखनऊ की टीम का आधिकारिक हिस्सा न होते हुए भी ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा ले रहे हैं और टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ अभ्यास कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : IPL 2024 खेलने के लिए श्रेयस अय्यर को मिली हरी झंडी, लेकिन माननी होगी ये शर्त, नहीं तो हमेशा के लिए करियर बर्बाद

"