रणजी में लगा रहा है हर मैच में शतक, लेकिन Ipl ऑक्शन 2024 में नहीं लगी बोली, अब घर पर बैठकर देखना पड़ेगा आईपीएल

IPL Auction 2024: आईपीएल 2024 की नीलामी दुबई में शुरू हो गई है. सभी 10 टीमें खिलाड़ियों पर जमकर बोली लगा रही हैं. आईपीएल नीलामी 2024 (IPL Auction 2024)  में 333 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. लेकिन किसी भी टीम ने इस भारतीय खिलाड़ी को नहीं खरीदा है. इस खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. लेकिन इसके बावजूद इस नीलामी में किसी भी टीम ने उन पर बोली नहीं लगाई. इस खिलाड़ी ने पहले भी आईपीएल में अपना जलवा दिखाया है.

IPL Auction 2024 में नहीं बिका ये टैलेंटेड खिलाड़ी

Sarfaraz Khan
Sarfaraz Khan

घरेलू खिलाड़ी सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को आईपीएल नीलामी 2024 (IPL Auction 2024) में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा। इस नीलामी के लिए उनका बेस मूल्य 20 लाख रुपये रखा गया था लेकिन किसी फ्रेंचाइजी ने इस खिलाड़ी पर बोली नहीं लगाई। इस साल दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें रिलीज कर दिया. इससे पहले उन्होंने दिल्ली के लिए चार मैच खेले थे. सरफराज बेहद प्रतिभाशाली हैं और बड़ी पारियां खेलने की क्षमता रखते हैं. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में भी ऐसा करके दिखाया है.

घरेलु क्रिकेट में किया है बेहतरीन प्रदर्शन

Sarfaraz Khan

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) खान घरेलू क्रिकेट मुंबई टीम के लिए खेलते हैं। उनके घरेलू आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने 41 फर्स्ट क्लास मैचों में 71.70 की औसत से 3657 रन बनाए हैं। उन्होंने 37 लिस्ट ए मैचों में 34.94 की औसत से 629 रन बनाए हैं। उनके आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 50 आईपीएल मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 22.5 की औसत से 585 रन बनाए हैं। इस सीजन में उनका स्ट्राइक रेट 130.58 का रहा है. आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 67 रन रहा है.

यह भी पढ़ें: फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, टीम इंडिया में 6 महीने बाद इस खिलाड़ी की वापसी, अफ्रीका के लिए भरी उड़ान

मुंबई इंडियंस के बाद हार्दिक पांड्या 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में बने टीम इंडिया के कप्तान, रोहित शर्मा हुए बाहर

"