This Player Can Be The Captain Of Kkr In Place Of Shreyas Iyer In Ipl 2024

Shreyas Iyer: टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) फिलहाल टीम से बाहर हैं. इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच खेलने के बाद उन्हें चोट के कारण टीम से बाहर होना पड़ा. हालांकि, वह ठीक हो रहे हैं और जल्द ही टीम में वापसी करेंगे। लेकिन अब इसी बीच उन्हें बड़ा झटका लग सकता है. कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) का टीम मैनेजमेंट उनसे आईपीएल 2024 (IPL 2024) की कप्तानी छिन सकता है। भारतीय बल्लेबाज की जगह मैनेजमेंट ये जिम्मेदारी किसी दूसरे खिलाड़ी को सौंप सकती है।

Shreyas Iyer से छिन सकती है कप्तानी

Shreyas Iyer

आईपीएल 2023 में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)  चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए थे. उनकी अनुपस्थिति में नितीश राणा (Nitish Rana) को टीम की कप्तानी सौंपी गई थी. उन्होंने कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन किया था. अब टीम मैनेजमेंट एक बार फिर नीतीश को टीम की जिम्मेदारी सौंपने पर विचार कर सकता है. अय्यर फिलहाल टीम से बाहर हैं और चोट के कारण उन्होंने रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल से भी अपना नाम वापस ले लिया था. ऐसे में टीम भारतीय खिलाड़ी पर भरोसा नहीं जताना चाहेगी।

Shreyas Iyer का फॉर्म है चिंता का विषय

Shreyas Iyer

वर्ल्ड कप 2023 में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अच्छी बल्लेबाजी की. लेकिन इसके बाद उनके बल्ले से रन नहीं निकले हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होंने रन नहीं बनाए और उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ भी उन्होंने रन नहीं बनाए. टेस्ट क्रिकेट में पिछली 12 पारियों में उन्होंने एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है.

टी20 फॉर्मेट में भी वह पिछली कुछ पारियों में रन बनाने में सफल नहीं रहे हैं. ऐसे में उनकी फॉर्म केकेआर टीम के लिए चिंता का विषय बन सकती है. हाल ही में बीसीसीआई ने उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलने का निर्देश भी दिया था. लेकिन उन्होंने कोई घरेलू क्रिकेट नहीं खेला.

यह भी पढ़ें: सरफराज खान की जगह खाने आया खुद उन्ही का सगा भाई, अब दुश्मनी में बदलेगा दोनों का भाई जैसा रिश्ता

RCB को लगा बड़ा झटका, खूंखार गेंदबाज की इस हरकत पर BCCI ने क्रिकेट खेलने पर लगाया बैन

"