This Player Is Continuously Flopping After Joining The Team Of T20 World Cup 2024.
This player is continuously flopping after joining the team of T20 World Cup 2024.

T20 World Cup 2024: इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन (IPL 2024) अब अपने आखिरी दौरे में चल रहा है। 26 मई को टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा। इसके कुछ ही दिन बाद अमेरिका और वेस्टइंडीज की सरजमीं पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जाएगा। इस मेगा इवेंट में हिस्सा लेने वाली सभी 20 टीमों ने अपनी 15 सदस्यीय स्क्वाड में भी आईसीसी को भेज दी है।

बीसीसीआई ने भी बीते मंगलवार को टीम इंडिया की घोषणा की। अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन दिखाने वाले कई खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है। मगर एक खिलाड़ी ऐसा भी है, जो टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय स्क्वाड में शामिल होने के बाद लगातार फ्लॉप हो रहा है।

लगातार फ्लॉप हो रहा है यह खिलाड़ी

Shivam Dube
Shivam Dube

सेलक्टर्स ने आईपीएल 2024 में अच्छा खेल दिखा रहा संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, ऋषभ पंत और शिवम दुबे (Shivam Dube) को टी20 वर्ल्ड के लिए भारतीय स्क्वाड में शामिल किया है। मगर टीम में जगह मिलते ही चेन्नई सुपर किंग्स के धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी शिवम दुबे लगातार फ्लॉप हो रहे हैं।

30 अप्रैल को टीम इंडिया का ऐलान होने के बाद 1 मई को शिवम दुबे पंजाब किंग्स के खिलाफ गोल्डन डक पर आउट हो गए। इस मैच में शिवम को गेंदबाजी का मौका मिला, लेकिन उन्हें केवल 1 सफलता मिली। इसके बाद आज यानि 5 मई को एक बार फिर सीएसके का सामना पंजाब किंग्स से था और शिवम दुबे दूसरी बार गोल्डन डक पर पवेलियन लौट गए।

यह भी पढ़ें:  IPL 2024 Point Table: प्लेऑफ की रेस में RCB की एंट्री, गुजरात को रौंदकर लगाई बड़ी छलांग, देखिए पूरी अंक तालिका

शानदार प्रदर्शन दिखा रहे थे शिवम दुबे

Shivam Dube
Shivam Dube

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया में शामिल होने से पहले 30 साल के शिवम दुबे शानदार प्रदर्शन दिखा रहे थे। वे लगभग हर मुकाबले में तूफानी पारी खेल रहे थे। यही वजह है कि अभी भी चेन्नई के लिए इस सीजन दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

शिवम ने अब तक 11 मैचों में 43.75 की औसत और 170.73 के स्ट्राइक रेट से 350 रन बनाए हैं। पिछले साल भी शिवम ने चेन्नई के लिए बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया था। उन्होंने 16 मुकाबलों में 38.00 की औसत और 158.33 के स्ट्राइक रेट से 418 रन बनाए थे।

T20 World Cup 2024 के लिए चयनित भारतीय स्क्वाड –

Team India
Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

यह भी पढ़ें: “उसे बैट पकड़ना तो आता नहीं..”, BCCI सचिव जय शाह के खिलाफ इस दिग्गज ने उगला जहर, विवादित बयान देकर मचाई सनसनी

"