This Player Joined Delhi Capitals Before Ipl 2024 In Place Of Lungi Ngidi.

Delhi Capitals: दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल के पिछले 2 सीजन ज्यादा अच्छे नहीं गए हैं। आईपीएल 2023 में डेविड वार्नर की कप्तानी में वे 10 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में 9वें स्थान पर रहे थे। हालांकि, इस बार ऋषभ पंत टीम में वापसी करने जा रहे हैं और माना जा रहा है कि वे ही दिल्ली (Delhi Capitals) की अगुवाई भी करते हुए नजर आएँगे।

मगर इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स के खेमे में एक बड़ा बदलाव हुआ है। दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ तेज गेंदबाज लुंगी एं​​गिडी (Lungi Ngidi) से सीजन शुरू होने से ठीक पहले टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। वहीं, डीसी ने आनन फानन में उनके रिप्लेसमेंट की भी घोषणा कर दी है।

चोटिल Lungi Ngidi की जगह लेगा यह मैच विनर

Delhi Capitals
Delhi Capitals

दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ तेज गेंदबाज लुंगी एं​​गिडी (Lungi Ngidi) को दिसंबर 2023 में भारत के अफ्रीकी दौरे से पहले चोट लगी थी। माना जा रहा है कि एं​​गिडी इस चोट से उबर नहीं पाए हैं और यही वजह है कि उन्होंने आईपीएल 2024 से अपना नाम वापस ले लिया है।

बहरहाल दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने बिना समय गवाएं ऑस्ट्रेलिया केजेक फ्रेजर-मैकगर्क को लुंगी एं​​गिडी के रिप्लेसमेंट के रूप में अपने खेमे में शामिल कर लिया है। वे 50 लाख रुपए की कीमत पर डीसी में शामिल हुए हैं।

यह भी पढ़ें : हार्दिक पांड्या को MI का कप्तान बनाने का फैसला सही या गलत? IPL 2024 से पहले जानिए पूरा समीकरण

मैच विनर खिलाड़ी हैं जेक फ्रेजर-मैकगर्क

Jake Fraser-Mcgurk
Jake Fraser-Mcgurk

जेक फ्रेजर-मैकगर्क हरफनमौला खिलाड़ी हैं और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 2 वनडे मैच खेले हैं। वे अच्छी बल्लेबाजी कर लेते हैं, लेकिन उनके नाम कोई विकेट दर्ज नहीं है। वे बीच के ओवर में गेंदबाजी करते रहे हैं। ऐसे में उन्हें लुंगी एं​​गिडी का पूर्ण रिप्लेसमेंट कहना सही नहीं होगा। जेक का यह पहला आईपीएल सीजन होगा।

आपको बता दें कि लुंगी एं​​गिडी ने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के अलावा एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी खेला है। इस कैश रिच लीग में खेले 14 मुकाबलों में एं​​गिडी के नाम 25 विकेट दर्ज हैं। उन्होंने 8.30 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं।

यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग: दिल्ली कैपिटल्स ने IPL 2024 से पहले 21 साल के इस विदेशी बल्लेबाज पर खेला दांव, इस खिलाड़ी को करेगा रिप्लेस

"