This Player Replaces Yuzvendra Chahal In T20 World Cup
This player replaces Yuzvendra Chahal in T20 World Cup

Yuzvendra Chahal: टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने काफी समय पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन दिखाने वाले खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप में वरीयता दी जाएगी, जो इसी साल जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज की सरजमीं पर खेला जाएगा। यह ट्रेंड टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी फॉलो किया गया था।

हालांकि, यह बात टीम इंडिया के धाकड़ स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) पर लागू नहीं होती है। वे आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक विकेट चटकने वाले गेंद हैं। मगर फिर भी उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वाड में जगह नहीं मिल पाती।

Yuzvendra Chahal को नहीं मिला टी20 वर्ल्ड कप में मौका

Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के टीम इंडिया में डेब्यू करने के बाद 2 टी20 वर्ल्ड कप खेले गए हैं। भारत ने इनमें से एक विराट कोहली की कप्तानी में 2021 में, जबकि दूसरा रोहित शर्मा की कप्तानी में 2022 में खेला था। मगर इनमें चहल को मौका नहीं दिया गया। यहाँ ध्यान देने वाली बात ये है कि आईपीएल 2022 और 2021 में यूजी का प्रदर्शन शानदार रहा था।

दाएं हाथ के लेग स्पिनर ने आईपीएल 2022 में खेले 17 मैचों में 19.52 की औसत से 27 विकेट झटके थे और उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट चटकाकर पर्पल कैप जीत थी। इसके बाद आईपीएल 2021 में भी उन्होंने 15 मुकाबलों में 18 विकेट हासिल किए थे। मगर चयनकर्ताओं ने उन्हें मौका नहीं दिया।

यह भी पढ़ें: ‘ये सबसे घटिया चीज…. विराट कोहली के विकेट पर नहीं थम रहा विवाद, अंपायर और हर्षित राणा पर फूटा मोहम्मद कैफ का गुस्सा

इस खिलाड़ी को दी गयी वरीयता

Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के ऊपर हमेशा टीम इंडिया के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को वरीयता दी गई। मगर अश्विन इसका लाभ उठाने में सफल नहीं रहे। साथ ही उनका आईपीएल करियर भी चहल जितना अच्छा नहीं रहा है। अश्विन ने इस रंगा रंग लीग में खेले 204 मैचों में 172 विकेट हासिल किए हैं, जबकि चहल ने केवल 153 मुकाबलों में 200 विकेट झटके लिए हैं। आईपीएल इतिहास में कोई अन्य गेंदबाज विकेट्स का दोहरा शतक नहीं जड़ सका है।

इस बार मिल सकता है मौका

Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal

संभावना जताई जा रही है कि 33 साल के युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया में शामिल कर लिया जाएगा। हालांकि, उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना मुश्किल नजर आ रहा है, क्योंकि कुलदीप यादव पिछले काफी महीनों से लगातार टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन दिखा रहे हैं और वे भी टीम मैनजमेंट कि पहली पसंद होंगे। वहीं, चहल को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया गया है। आपको बता दें कि यूजी ने भारत के लिए आखिरी मुकाबला अगस्त 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।

यह भी पढ़ें: रोहित नहीं खुद हार्दिक पांड्या है मुंबई की हालत के जिम्मेदार, इन 3 बड़ी गलतियों की वजह से कर रहे हैं बंटाधार 

"