Umpire Was Publicly Beaten On The Field In The American Premier League Police Came To Rescue

American Premier League: क्रिकेट को यूं तो जेंटलमैन गेम कहा जाता है, मगर इसमें कई बार ऐसी घटनाएं होती हैं तो इस खेल को बदनाम कर देती है। अक्सर मैदान पर कई ऐसी घटनाएं होती हैं जो फैंस के बीच खलबली मचा देती है। साथ ही वह सोशल मीडिया के माध्यम से जमकर सुर्खियां बटोरती हैं। ऐसे ही एक वाकये को लेकर लोगों के बीच जमकर चर्चाएं हुईं। दरअसल अमेरिका में खेले जा रहे अमेरिकन प्रीमियर लीग (American Premier League) के दौरान एक हैरतअंगेज घटना देखने को मिली। दरअसल इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान अंपायरों ने मैच करवाने से इंकार कर दिया। इसके बाद पुलिस मैदान पर आई और उन्हें अपने साथ बाहर लेके गई।

American Premier League में जमकर हुआ बवाल

American Premier League
American Premier League

अमेरिकन प्रीमियर लीग (American Premier League) में बीते दिन कुछ ऐसा हुआ, जो शायद इससे पहले क्रिकेट के इतिहास में कभी नहीं हुआ। दरअसल इस टूर्नामेंट के एक सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान अंपायर और मालिक के बीच भुगतान संबंधित मसले पर जमकर विवाद हुआ। ये दोनों पक्ष मैदान पर ही आपस में उलझ गए। अंपायरों का दावा है कि उन्हें उनकी बकाया राशि 30 हजार डॉलर का भुगतान नहीं किया गया। दूसरी ओर, एपीएल ने दावा किया है कि अंपायरों ने डाउन पेमेंट मिलने के बावजूद मालिक से रकम की मांग की और सेमीफाइनल रोकने के लिए ब्लैकमेल किया।

यह भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स ने किया अपने कप्तान का ऐलान, ऋषभ पंत को नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को दी जिम्मेदारी

पुलिस ने अंपायरों को मैदान से बाहर फेंका

अंपायरों ने भुगतान ने होने के चलते अमेरिकन प्रीमियर लीग (American Premier League) में बवाल कर दिया। हद तो तब हो गई, जब उनके मैदान से हटने के चलते पुलिस को मैदान पर आना पड़ा। वह उन अंपायरों को अपने साथ मैदान से बाहर ले गई। इसके बाद जाके मुकाबला खेला गया। मालिकों का कहना है कि अंपायरों को डाउन पेमेंट किया गया था, लेकिन उन्होंने सेमीफाइनल को बर्बाद करने का मन बना लिया था और मालिक को 30 हजार डॉलर का भुगतान करने के लिए ब्लैकमेल करने लगे। वहीं दूसरी तरफ आईसीसी पैनल अंपायरों में से एक ने बताया कि अंपायरों को भुगतान करने के बाद लगभग 30,000.00 डॉलर की शेष राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा था।

केपटाउन टेस्ट से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी चोट के चलते हुआ बाहर

"