Virat-Kohli-Bought-His-Team-For-Crores-Will-Play-Cricket-In-This-Tournament

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में गिने जाने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) ने वर्ल्ड कप 2023 से पहले एक दूसरी टीम से जुड़ने का फैसला किया है। जिसे देखकर सभी लोग काफी हैरानी में हैं। बता दें कि वर्ल्ड कप के आगाज होने में अब 24 घंटो से भी कम का समय बचा हुआ है। जिसको ध्यान में रखते हुए सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुड़ी हुई हैं। मगर इस दौरान टीम इंडिया और विराट की तैयारी ना के बराबर ही हुई है। आइए जानते हैं की टीम इंडिया की तैयारी क्यों नहीं हुई और साथ ही विराट कोहली (Virat Kohli) ने किस टीम को ज्वाइन किया है।

Virat Kohli ने वर्ल्ड कप के लिए नहीं की तैयारी

Virat Kohli

भारतीय टीम और विराट कोहली (Virat Kohli) के वर्ल्ड कप से पहले तैयारी ना हो पाने के पीछे का कारण टीम इंडिया के सभी वार्म मैचों में हुई बारिश है। दरअसल, इंडियन टीम को वर्ल्ड कप के पहले 2 वार्म मैच खेलने थे मगर इस दौरान भारतीय टीम के दोनों ही मैचों में बारिश ने टीम इंडिया का पीछा नहीं छोड़ा जिस वजह से दोनों मैचों को रद्द करना पड़ा था। हालांकि ऐसा नहीं है कि टीम इंडिया और विराट ने पहले तैयारी नहीं की थी। भारतीय टीम ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के साथ भी 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली थी। जहां टीम इंडिया ने 2-1 से जीत दर्ज की थी। वहां और उससे पहले एशिया कप में भी विराट और टीम ने जमकर तैयारी की थी और एशिया कप की ट्रॉफी भी उठाई थी।

Virat Kohli ने एक नई टीम को किया ज्वाइन

वर्ल्ड कप 2023 से पहले विराट कोहली ने करोड़ों में खरीदी अपनी टीम, इस टूर्नामेंट में खेलती आएगी नजर

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने जिस टीम को ज्वाइन किया है। वह टीम ब्लू राइजिंग टीम है, जो उन्होंने हाल ही में खरीदा है। यह टीम E1 इलेक्ट्रिक रेस बोट की टीम है। जो E1 इलेक्ट्रिक रेस बोट वर्ल्ड चैंपियनशिप की एक टीम है। विराट ने ये टीम 1829 करोड़ रुपयों में खरीदी है। उनके अलावा इस लीग के लिए कई दूसरे दिग्गज खिलाड़ियों ने भी टीम खरीदी है। बता दें की यह टूर्नामेंट साल 2024 में खेला जाएगा, जिसके लिए उन्होंने यह टीम खरीदी है। इसके अलावा भी विराट कोहली (Virat Kohli) ने कई खेल टूर्नामेंट में अपनी टीम खरीद रखी है।

एक बार फिर वर्ल्ड कप जीत की उम्मीद से उतरेंगे विराट कोहली

वर्ल्ड कप 2023 से पहले विराट कोहली ने करोड़ों में खरीदी अपनी टीम, इस टूर्नामेंट में खेलती आएगी नजर

विराट कोहली (Virat Kohli) ने भले ही कई भी टीम खरीदी या ज्वाइन की हो मगर सबसे पहले वह एक भारतीय खिलाड़ी हैं और वह अपने सबसे बड़े धर्म को निभाने के लिए 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे। यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां टीम इंडिया की कोशिश होगी की वह वर्ल्ड कप 2023 जीत के मिशन का आगाज ऑस्ट्रलियाई टीम को मात देकर करे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मुकाबले में कई रोमांच आने वाला है।

यह भी पढ़ें : वर्ल्ड कप 2023 के लिए कड़ी तपस्या कर रहे हैं रोहित शर्मा, पिछले एक साल से ले रहे हैं ये खास ट्रेनिंग, पत्नी रितिका ने भी दिया खास योगदान 

“ये भारत में सिर्फ खाना खाने आए हैं”, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीता हुआ मैच हारा पाकिस्तान, सोशल मीडिया पर जमकर उड़ी खिल्ली

"