Virat-Kohli-Gives-Autograph-On-Rcb-Jersey-To-Young-Fan-Video-Went-Viral

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई हुई है। जहां दोनों देशों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सेंचुरियन में खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच रोमांचक चल रहा है। भारत ने पहली पारी में केएल राहुल के शतक की बदौलत 245 रन बनाए हैं। वहीं, दक्षिण अफ्रीका इसके जवाब में 50 रन के भीतर पहला पहला विकेट गवां चुकी है।

मगर इसी मुकाबले के इतर विराट कोहली (Virat Kohli) की एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है, जिसमे कोहली एक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नन्हे फैन को ऑटोग्राफ देते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Virat Kohli ने बनाया अपने फैन का दिन

Virat Kohli
Virat Kohli

दूसरे दिन का खेल शुरू होने ने पहले भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने दक्षिण अफ्रीका में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नन्हे फैंस से मुलाकात की। इसके अलावा कोहली ने दक्षिण अफ्रीकी मूल के फैन को उसकी आरसीबी की जर्सी पर ऑटोग्राफ भी दिए। इस वाकिए का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट पहले अपनी इस छोटे फैंस को ऑटो ग्राफ देते हैं और फिर बाद में उसके साथ तस्वीर भी खिंचवाते हैं। इस दौरान वहां दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज स्टीव वॉ भी नजर आ रहे हैं, जिन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ तस्वीर खिंचवाई।

यह भी पढ़ें: महेंद्र सिंह धोनी संन्यास के बाद करेंगे ये काम, इंटरव्यू में खुद किया बड़ा खुलासा, चेन्नई सुपर किंग्स के नहीं बनेंगे कोच

कुछ ऐसा रहा है मुकाबला का हाल

Sa Vs Ind
Sa Vs Ind

मैच की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। अफ़्रीकी गेंदबाजों ने इस फैसले को सहित भी साबित कर दिया था। मगर अनुभवी विकेट कीपर बल्लेबाज केएल राहुल से शतकीय पारी खेलते हुए भारत को सम्मानजनक स्कोर के पंहुचा दिया।

भारत ने पहली पारी में 245 रन बनाए। केएल राहुल ने सर्वाधिक 101 रन जड़े। वहीं, विराट कोहली (Virat Kohli) ने 38 और श्रेयस अय्यर ने 31 रन की बहुमूल्य पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा ने सर्वाधिक 5 विकेट लिए। उनके अलावा नांद्रे बर्गर को 3 और मार्क यानसेन एवं गेराल्ड कोएट्जी को 1 – 1 सफलता मिली।

दूसरे दिन का पहला सेशन खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 49/1 है। एडेन मारक्रम 5 रन बनाकर आउट हो गए हैं, जबकि ज़ोरज़ी 12 रन और डीन एल्गर 29 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं।

यह भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ की जगह इस बेकार खिलाड़ी को बनाया जाएगा टीम इंडिया का अगला कोच, नहीं खेला है एक भी मैच

"