Virat-Kohli-Will-Make-Rcb-Win-The-Ipl-2024-Title-Mohammad Kaif Gave Statement

Virat Kohli: आईपीएल 2024 शुरु होने में अब कुछ ही समय शेष है। शुक्रवार को चेपॉक के मैदान पर टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में डिफेंडिंग चैंपियंस चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) एक दूसरे के सामने सामने होंगे। हालांकि, इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि आईपीएल 2024 का ख़िताब बेंगलुरु ही जीतेगी। कैफ ने अपने बयान को जस्टिफाई करते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) की हालिया फॉर्म का हवाल दिया है। आइये आपको बताते हैं कि कैफ ने क्या कुछ कहा है?

कैफ ने किया Virat Kohli की वजह से RCB की जीत का दावा

Royal Challengers Bengaluru
Royal Challengers Bengaluru

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और कॉमेंटेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने अपने हालिया बयान से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के फैंस का दिल खुश कर दिया। उनका कहना है कि आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं और वे आईपीएल 2024 में भी अच्छा प्रदर्शन दिखाते हुए अपनी टीम को ख़िताब जिताएंगे। कैफ ने स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम के दौरान कहा,

“विराट कोहली पिछले 1-2 वर्षों से कमाल का क्रिकेट खेल रहे हैं। वह अच्छी फॉर्म में हैं। मुझे याद है एशिया कप के दौरान जब उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ शतक बनाया था, तब से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। वह तब से अद्भुत फॉर्म में हैं, और जब विराट कोहली (Virat Kohli)जैसा खिलाड़ी फॉर्म में होता है, तो वह जानता है कि हर मैच में रन कैसे बनाने हैं। वह वर्ल्ड कप के दौरान टूर्नामेंट के बेस्ट खिलाड़ी थे। इसलिए मुझे लगता है कि वह इस शानदार फॉर्म को आईपीएल 2024 में भी जारी रखेंगे।”

यह भी पढ़ें : IPL 2024 खेलने के लिए श्रेयस अय्यर को मिली हरी झंडी, लेकिन माननी होगी ये शर्त, नहीं तो हमेशा के लिए करियर बर्बाद

ब्रेक से लौटकर धमाल मचाते हैं Virat Kohli

Virat Kohli
Virat Kohli

मोहम्मद कैफ का कहना है कि विराट कोहली, जब ब्रेक के बाद वापस आते हैं तो उनका प्रदर्शन और बेहतर होता हैं। उन्होंने कहा,

“विराट कोहली के बारे में एक खास बात यह है कि वह जब भी ब्रेक से वापस आते हैं, तो बहुत अच्छा खेलते हैं। अधिकांश खिलाड़ी फॉर्म में रहने के लिए क्रिकेट के संपर्क में रहना चाहते हैं और नियमित रूप से खेलना चाहते हैं, लेकिन विराट कोहली जब भी ब्रेक से वापस आते हैं, तो वो अधिक खतरनाक बल्लेबाज के रूप में सामने आते हैं। हां, टीम में ग्रीन और मैक्सवेल हैं, लेकिन विराट कोहली की फॉर्म आरसीबी की प्लेऑफ में जगह तय करेगी।”

आपको बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन दिखाया था। उन्होंने टूर्नामेंट में खेले 14 मुकाबलों में 53.25 की औसत से 639 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 6 अर्धशतक जड़े थे। मगर इसके बावजूद आरसीबी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में सफल नहीं रही थी।

यह भी पढ़ें : शुभमन गिल को नहीं बल्कि इस शख्स को सालों से डेट कर रही है सारा तेंदुलकर, खुद किया खुलासा!

"