Virats-Best-Friend-Is-Ruining-Rcb-In-Every-Match-In-Ipl-2024

IPL 2024: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अबतक कुल 24 मुक़ाबले खेले जा चुके हैं। इस सीजन हमें कई ऐसे खिलाड़ी देखने को मिले जिनका प्रदर्शन सुपर हिट रहा लेकिन कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो अपने फैंस की उमीदों पर खरा नहीं उतर पाए। चलिए आज उन सब खिलाड़ियों में से एक ऐसे खिलाड़ी की बात करते हैं जो कहने को तो विराट कोहली का दोस्त है और टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में भी खेलता है लेकिन प्रदर्शन के मामले में इनका डब्बा गुल नज़र आ रहा है।

IPL 2024  में विराट को चूना लगा रहा ये खिलाड़ी

Ipl 2024

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में फ्लॉप हुए खिलाड़ियों की लिस्ट में एक नाम जो सबसे पहले ध्यान में आता है वो किसी और का नहीं बल्कि आरसीबी की तरफ से खेलने वाले तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का है। इस खिलाड़ी ने इस सीजन बेहद ही ख़राब परफॉर्म किया है। नई गेंद से सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले खिलाड़ियों में सबसे ऊपर इनका ही नाम है।

सिराज की (Mohammed Siraj) आईपीएल 2024 (IPL 2024) में ख़राब फॉर्म न सिर्फ आरसीबी के लिए बल्कि टी 20 वर्ल्ड कप के लिहाज से भी टीम इंडिया के लिए परेशानी बन सकती है क्योंकि आईपीएल के तुरंत बाद टी 20 वर्ल्ड कप खेला जाना है और ये खिलाड़ी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए टेंशन बन सकता है।

‘खुशनसीब हूं कि…’ आरसीबी को 7 विकेट पटखने के बाद ख़ुशी से झूमे हार्दिक पांड्या, अपने इन दो खिलाड़ियों को पहनाया जीत का तमगा

IPL 2024 से बेहतर है सिराज के आईपीएल 2023 के आंकड़े

Mohammed Siraj

आईपीएल 2023 (IPL 2024) में आरसीबी भले ही प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पाई हो लेकिन उनके तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का प्रदर्शन शानदार रहा था। सिराज ने पिछले साल 14 मैचों में 7.52 की इकॉनमी से कुल 19 विकेट हासिल किए थे जबकि अगर आईपीएल 2024 की बात करें तो मियां भाई ने अबतक 6 मैचों में 10.41 की इकॉनमी से कुल 4 विकेट चटकाएं है। अब अंतर साफ़ है जहाँ पिछले साल ये खिलाड़ी गेंदबाज़ी के मामले में अर्श पर था इस साल यही खिलाड़ी फर्श पर है।

ये भी पढ़ें: IPL 2024: जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लेकर चहल को दिया झटका, तो विराट कोहली का ऑरेंज कैप की दौड़ में दबदबा

"