Virender Sehwag Lashed Out At Shubman Gill Even After Scoring A Century

Shubman: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम की ओर से युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शानदार शतक जड़ा था। मगर इसके बावजूद उन्हें भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का गुस्सा झेलना पड़ रहा है। दरअसल,भारत और ऑस्ट्रेलिया का यह मुकाबला रविवार को खेला गया था। जिसमें टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 399 रन बनाए थे। इस दौरान भारत की ओर से गिल ने 97 गेंदों पर 104 रन बनाए थे। उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने भी 105 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली थी। आइए जानते हैं आखिर सहवाग के इतना गुस्सा होने के पीछे का कारण क्या है।

वीरेंद्र सहवाग ने बताया Shubman Gill पर गुस्सा होने का कारण

'वो जानबूझ के आउट..' शतक जड़ने के बाद भी शुभमन गिल पर जमकर बरसे वीरेंद्र सहवाग, ऐसी गलती करने पर लगाई फटकार 

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने एक स्पोर्ट्स वेबसाइट को दिए अपने बयान में बताया की शुभमन गिल (Shubman Gill)  के पास एक बड़ा स्कोर करने का काफी अच्छा मौका था। मगर उन्होंने वो मौका गंवा दिया। सहवाग ने कहा की,

“शुभमन पिछली बार भी चूक गए थे, हालांकि इस बार उन्होंने अपना शतक पूरा किया। लेकिन मेरा अभी भी यही मानना है कि वह इस समय जिस तरह के फॉर्म में हैं वह बड़े ही आसानी से 200 रन बना सकते हैं।”

उन्होंने आगे कहा की वो अभी युवा हैं इस समय वह 200 रन बनाने के बावजूद मैदान पर फील्डिंग कर सकते हैं। मगर जब वह 30 साल के हो जाएंगे तो शायद वह ऐसा नहीं कर सकें। क्योकिं वह उस समय उतने फिट नहीं रहेंगे। इसलिए यही सही मौका है जब वह बड़े स्कोर बना सकते हैं। वीरू ने आगे कहा की आप जब अच्छा खेल रहे हैं तो अपना विकेट मत गंवाइए।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे वनडे का सारा हाल

'वो जानबूझ के आउट..' शतक जड़ने के बाद भी शुभमन गिल पर जमकर बरसे वीरेंद्र सहवाग, ऐसी गलती करने पर लगाई फटकार 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे वनडे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने 99 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी। भारत की और से गिल के अलावा श्रेयस अय्यर(105 ), केएल राहुल ( 52) और सूर्यकुमार यादव (72) ने भी शानदार पारी खेली थी। इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने भी अपना जलवा दिखाया था। टीम इंडिया ने इस मैच में मेहमान टीम को मात्र 217 के स्कोर पर ऑल ऑउट कर दिया था। इस दौरान भारत की ओर से आर अश्विन और रवीन्द्र जडेजा ने 3-3 विकेट लिए थे। इन दोनों स्पिनरों के अलावा मोहम्मद शमी और प्रसिध कृष्णा ने भी शानदार गेंदबाजी की थी। शमी के नाम 1 तो वहीं कृष्णा के नाम 2 विकेट थे।

यह भी पढ़ें : IND W vs SL W: मंधाना-जेमिमा ने बल्ले से की धुनाई, तो गायकवाड़-साधू के फिरकी में फंसे बल्लेबाज, श्रीलंका को रौंदकर भारत ने एशियन गेम्स में जीता गोल्ड 

फैंस के बीच पसरा मातम, अचानक बड़ी वजह से एक साथ वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हुए ये 5 खिलाड़ी

"