With This Equation, Royal Challengers Bangalore Can Still Get A Place In The Ipl 2024 Playoffs.

IPL 2024 : आईपीएल 2024 में फाफ डू प्लेसिस की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम का हाल इस टूर्नामेंट में सबसे बदतर रहा है। इस सीजन में आरसीबी एकमात्र टीम है,जिसे सिर्फ एक मुकाबले में जीत मिली है,टीम ने अपने पहले 7 मैचों में से 6 मुकाबले गवां  दिए। 15 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध खेले गए हाईस्कोरिंग मैच में 25 रनों से मिली हार के बाद यह चर्चा फैंस के बीच तेजी से चल रही है की, क्या अभी भी आरसीबी की टीम आईपीएल 2024 (IPL 2024) के प्लेऑफ में क्वालिफ़ाई कर सकती है? आगे हम इस पर विस्तार से चर्चा करने वाले है।

IPL 2024 प्लेऑफ में क्वालिफ़ाई कर पाएगी RCB?

Rcb
Rcb

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम के फैंस को उम्मीद थी की इंडियन प्रीमियर लीग के 17 वें संस्करण में टीम अपना पहला खिताब जीत सकती है। विमेन्स प्रीमियर लीग में आरसीबी टीम के जीत के बाद उम्मीद और बढ़ गई थी लेकिन आईपीएल 2024 (IPL 2024) में आरसीबी टीम का प्रदर्शन बहुत खराब रहा।

अभी तक खेले गए 7 मैचों में केवल एक मैच जीतने में सफल हो पाई है,जिसके बाद से यह कहा जाने लगा है की आरसीबी की टीम इस बार आईपीएल 2024 के प्लेऑफ से बाहर हो सकती है। हालांकि समीकरणों के हिसाब से अभी भी बेंगलुरू की टीम के लिए प्लेऑफ के दरवाजे खुले हुए है।

इस तरह प्लेऑफ के लिए कर सकती है क्वालिफ़ाई

Ipl 2024
Ipl 2024

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के प्लेऑफ में क्वालिफ़ाई करने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू टीम को बचे हुए अपने सभी 7 मुकाबलों में जीत हासिल करनी पड़ेगी। इसके साथ ही टीम को अपना नेट रन रेट भी बेहतर करना पड़ेगा। हालांकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू टीम के मौजूदा फार्म को देखते हुए प्रशंसकों का यह कहना है की बचे हुए सभी मुकाबलों में जीत हासिल कर पाना आरसीबी टीम के लिए बहुत मुश्किल हो सकता है।

यह भी पढ़ें ; “इसने तो विराट को औकात दिखा दी”, ट्रेविस हेड ने RCB के खिलाफ सिर्फ 39 गेंदों में जड़ा शतक, तो फैंस ने दिए गजब रिएक्शन

इन टीमों से होगी भिड़ंत

Ipl 2024 : प्लेऑफ में पहुंचने के लिए Rcb को करना होगा ऐसा असंभव काम,इस समीकरण से मिल सकती है टॉप-4 में जगह

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (Royal Challengers Bengaluru) के आईपीएल 2024 (IPL 2024) में बचे हुए मुकाबलों पर नजर डालें तो टीम का अगला मैच 21 अप्रैल को केकेआर विरुद्ध ईडन गार्डन में खेला जाना है। उसके बाद 25 अप्रैल को टीम एक बार फिर से सनराइजर्स हैदराबाद के सामने होंगी,वहीं 28 अप्रैल और 4 मई को बैक टू बैक गुजरात टाइटन्स से दो मुकाबले खेलेगी। उसके बाद 9 मई को धर्मशाला में पंजाब किंग्स के विरुद्ध,जबकि 12 मई को दिल्ली कैपिटल्स और 18 मई को लीग स्टेज का अपना अंतिम मैच चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेलेगी।

यह भी पढ़ें ; “हमने काफी अच्छा प्रदर्शन किया” हार के बाद भी फाफ डू प्लेसिस ने बताया RCB को बेस्ट टीम, इस खिलाड़ी को ठहराया जिम्मेदार

"