Wtc 2023: बीसीसीआई ने Wtc फाइनल के लिए टीम इंडिया के उपकप्तान का किया ऐलान
WTC 2023: बीसीसीआई ने WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया के उपकप्तान का किया ऐलान

WTC 2023: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023) का फाइनल भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से खेला जाएगा। पहली फाइनलिस्ट रही थी ऑस्ट्रेलियन टीम जिन्होंने भारत को तीसरे टेस्ट में पराजित कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023) के खिताबी मुकाबले के लिए जगह बनाई थी। वहीं टीम इंडिया ने भी कंगारुओं के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम टेस्ट को ड्रॉ करवाकर फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था। इसी बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023) के फाइनल के लिए भारतीय टीम के उपकप्तान के लिए इस खिलाड़ी का नाम सामने आया है।

दो दिग्गज टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी

ब्रेकिंग :  Bcci ने Wtc फाइनल के लिए टीम इंडिया के उपकप्तान का किया ऐलान, कोहली को नजरंदाज कर इस दिग्गज को सौंपी गई कप्तानी 

भारत और ऑस्ट्रेलिया जब 7 जून को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023) के फाइनल में एक दूसरे के सामने होगी तो दोनों ही टीमें जीत के लिए पूरी जान लगाएंगी। टीम इंडिया इससे पहले भी 2020 में WTC के फाइनल में पहुंची थी जहां उन्हें न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।देखना है इस बार उनके हाथों में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023) की गदा आती है या नहीं। इसी बीच बीते दिन बीसीसीआई ने भारत के 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की। अजिंक्या रहाणे की लंबे अरसे के बाद टीम में वापसी हुई।

यह भी पढ़ें: हर मैच में फ्लॉप होने के बावजूद दीपक हुड्डा को 1 रन बनाने के लिए मिल रहे है 8 लाख रूपये, जानिए क्यों

यह खिलाड़ी होगा उपकप्तान की भूमिका में

ब्रेकिंग :  Bcci ने Wtc फाइनल के लिए टीम इंडिया के उपकप्तान का किया ऐलान, कोहली को नजरंदाज कर इस दिग्गज को सौंपी गई कप्तानी 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल से पहले टीम इंडिया के उपकप्तान के लिए जिस खिलाड़ी का नाम सामने आया है वह है चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara)। गौरतलब है कि पुजारा टीम के वरिष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने भारतीय टीम के तरफ से अब तक कुल 102 टेस्ट इंटरनेशनल मुकाबले खेले है जिसके 174 इनिंग में उन्होंने 7154 रन बनाए हैं। पुजारा भारतीय टीम के तरफ से खेलते हुए अब तक 2 बार दोहरा शतक, 19 बार शतक और 35 बार अर्धशतक जड़ चुके हैं। ऐसे में केएल राहुल की अनुपस्थिति में टीम मैनेजमेंट उन्हें इस भूमिका के लिए नियुक्त कर सकता है।

आईपीएल छोड़ WTC की कर रहे तैयारी

ब्रेकिंग :  Bcci ने Wtc फाइनल के लिए टीम इंडिया के उपकप्तान का किया ऐलान, कोहली को नजरंदाज कर इस दिग्गज को सौंपी गई कप्तानी 

देश में इस वक्त इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल 16 चल रहा है। दुनियाभर के खिलाड़ी इसमें अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी की तरफ से पूरी जान लगा रहे हैं ताकि वह अपनी टीम को जीत दिला सके। वहीं एक खिलाड़ी ऐसा भी है जो इस दुनिया की सबसे बड़ी लीग की चमक-धमक से दूर सात समुंदर पार इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में जमकर मेहनत कर रहा है। हम बात कर रहे हैं चेतेश्वर पुजारा की जो  काउंटी क्रिकेट में इस सीजन ससेक्स टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। उन्होंने 2022 से अब तक काउंटी टीम ससेक्स से खेलते हुए 8 शतक ठोके हैं। इसमें 3 दोहरे शतक भी शामिल है।

VIDEO: लाइव मैच में कप्तान क्रुणाल पांड्या चोटिल होकर मैदान से हुए बाहर, अब ये खिलाड़ी कर रहा कप्तानी