Yuvraj Singh Congratulated Abhishek Sharma In A Special Way On Scoring A Fifty Against Mumbai In Ipl 2024

Abhishek Sharma: आईपीएल 2024 (IPL 2024)  का आठवां मैच सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेला गया। इस मैच में हैदराबाद के बल्लेबाजों ने मुंबई के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया. इस मैच में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने कमाल की पारी खेली. उन्होंने तूफानी अंदाज में अपना अर्धशतक पूरा किया. इतनी अच्छी पारी खेलने के बावजूद अब उनके गुरु युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने उन्हें डांट लगाई है.

Yuvraj Singh ने Abhishek Sharma को लगाई फटकार

Yuvi And Abshiek

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) टीम इंडिया (Team India) के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की कोचिंग में बल्लेबाज के गुर सीख रहे हैं। हाल के घरेलू टूर्नामेंटों में भी उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में उन्होंने 23 गेंदों में 63 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 7 छक्के लगाए. उनका विकेट पीयूष चावला ने लिया. लेकिन अब इस बेहतरीन पारी के बाद भी युवराज सिंह ने उन्हें डांट लगाई है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट भी शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने अभिषेक को बेहद खराब गेंद पर आउट होने के लिए डांटा है. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,

“वाह सर अभिषेक वाह 👏🏻 शानदार पारी लेकिन आउट होने के लिए क्या शानदार शॉट! लातों के भूत बातों से नहीं मानते! विशेष 🩴 अब आपका इंतजार कर रहा है
@IamAbiSharma4
क्लासी #क्लासेन की शानदार पारी! #SRHvMI #आईपीएल2024″

बीसीसीआई की निगरानी में हैं आईपीएल खेल रहे ये 3 खिलाड़ी, T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए किए गए शार्टलिस्ट

Sunrisers Hyderabad ने बनाया आईपीएल में रिकॉर्ड

Sunrisers Hyderabad

इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम ने आईपीएल में इतिहास रच दिया. हैदराबाद की टीम ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया. इस मैच में ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासेन के बल्ले से रन निकले. तीनों बल्लेबाजों ने 200 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. अभिषेक शर्मा को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. इस मैच के दौरान कई रिकॉर्ड टूटे. यह मैच भविष्य में आईपीएल के इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा.

यह भी पढ़ें: ‘हमने सोचा नहीं था 270….’मुंबई इंडियंस को धुल चटाने के बाद पैट कमिंस ने भरी हुंकार, SRH को ट्रॉफी जिताने की खाई कसम

"