Yuzvendra-Chahal-Made-Fun-Of-Rcbs-Bowling-Lineup

Yuzvendra Chahal: इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां संस्करण (IPL 2024) अगले साल खेला जाना है। एक तरफ मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी टीमों ने 5 – 5 बार आईपीएल का ख़िताब अपने नाम किया है, तो वहीं, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स जैसी टीमों को एक भी बार ट्रॉफी नसीब नहीं हुई है।

विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर भी अभी तक ख़िताब नहीं जीत पाई है। वहीं, कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस बार भी आरसीबी की गेंदबाजी लाइनअप अच्छी नहीं है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) भी बैंगलोर के गेंदबाजी आक्रमण का मजाक उड़ा रहे हैं।

Yuzvendra Chahal ने उड़ाया RCB की बोलिंग का मजाक

Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो, वीडियो गेम स्ट्रीमर स्नेक्स गेमिंग के लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान का एक क्लिप है। इस क्लिप में दिखाई दे रहा है कि स्नेक्स गेमिंग (राज वर्मा) युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के साथ ‘बैटल ग्राउंड मोबाइल इंडिया’ नामक गेम खेल रहे हैं और इसी दौरान वे यूजी ने आरसीबी के गेंदबाजी के बारे में पूछते हैं।

राज के इस सवाल के जवाब में उम्मीद थी कि चहल एक न्यूट्रल जवाब देंगे, लेकिन अनुभवी स्पिनर ने बैंगलोर के गेंदबाजों का मजाक उड़ा दिया। उन्होंने लम्बा चौड़ा जवाब न देकर केवल दो शब्द बोले, “मोये – मोये”। इस वाकिए का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर ‘मोये-मोये’ सॉन्ग काफी ट्रेंड कर रहा है, जो एक सर्बियाई गाना है। गाने का नाम ‘डेजनम’ है। मगर गाने का ‘मोये मोरे’ हिस्सा भारत में काफी पसंद किया जा रहा है। सर्बिया में ‘मोये मोरे’ का मतलब बुरा सपना होता है।

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की B टीम का ऐलान, शुभमन गिल कप्तान, धोनी के 2 भाईयों को भी मौका

आरसीबी की खरीद की हो रही है आलोचना

Ipl 2024 Auction Rcb
Ipl 2024 Auction Rcb

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) 23.25 करोड़ रुपये के सीमित पर्स के साथ आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन (IPL 2024 Auction) के मैदान पर उतरी थी। उन्हें अपने पूरे गेंदबाजी आक्रमण को फिर से तैयार करना था। मगर अपने इस काम में वे पूरी तरह सफल नहीं हो सके। उन्होंने चार तेज गेंदबाजों को ख़रीदा, जिनपर 20 करोड़ रुपये खर्च किए गए। इनमें से तीन लॉकी फर्ग्यूसन, टॉम करन और अल्जारी जोसेफ विदेशी हैं। वहीं, एक भारतीय यश दयाल हैं। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि लॉकी फर्ग्यूसन और टॉम करन का हालिया डोमेस्टिक सर्किट कुछ ख़ास नहीं गया है। वहीं, यश दयाल के लिए पिछला आईपीएल सीजन किसी बुरे सपने की तरह गुजरा था।

यह भी पढ़ें: महेंद्र सिंह धोनी ने रविंद्र जडेजा नहीं बल्कि इस युवा खिलाड़ी को चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी देने का किया फैसला

"