आमिर खान

बॉलीवुड से एक चौंकाने वाली ख़बर आ रही है. दरअसल, खबर यह है कि इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर आमिर खान और उनकी दूसरी पत्नी किरण राव ने 15 साल की शादी के बाद अलग होने का फ़ैसला किया है. सोशल मीडिया पर ये जानकारी शेयर की गई है कि आमिर खान और किरण राव आपसी सहमति से एक-दूसरे से तलाक ले रहे हैं. आपको बता दें कि, आमिर खान और किरण राव दोनों ने 28 दिसंबर, 2005 को शादी की थी और अब शादी के 15 साल बाद दोनों ने तलाक का फैसला लिया है.

दोनों ने जॉइंट स्टेटमेंट जारी कर दी इसकी जानकारी

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने आमिर खान और किरण राव का जॉइंट स्टेटमेंट सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस जॉइंट स्टेटमेंट में लिखा है..

“15 सालों के इस साथ में हमने पूरी जिंदगी के अनुभव साझा किए, खुश रहे, हंसे और हमारा रिश्ता केवल भरोसे, सम्मान और प्यार पर आगे बढ़ा, अब हम अपनी लाइफ का एक नया चैप्टर शुरू करने जा रहे हैं. अब हम एक पति-पत्नी के तौर पर नहीं बल्कि को-पैरंट्स और एक दूसरे के परिवार के तौर पर रहेंगे, हमने कुछ समय पहले अलग होने की प्लेनिंग बनाई थी और अब हमने अलग हो चुके हैं

Aamir Khan And Kiran Rao Divorce Aamir Khan, Kiran Rao, Aamir Khan And Kiran Rao, Aamir Khan Kiran Rao Divorce, आमिर खानAamir Khan Kiran Rao Divorce: 15 साल बाद टूटी आमिर खान

 

आमिर और किरण ने अपने बेटे आजाद के बारे में कहा, “हम अपने बेटे आजाद के लिए एक हमेशा पैरंट्स बने रहेंगे और उसको साथ में बड़ा करेंगे, इसके अलावा हम फिल्मों, पानी फाउंडेशन और अन्य प्रोजेक्ट्स में भी साथ काम करते रहेंगे, हमारे परिवारों और दोस्तों का सपोर्ट और हमारे रिश्ते को समझने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया. इसके बिना हम यह इतना बड़ा फैसला नहीं ले पाते. हम अपने शुभचिंतकों के आशीर्वाद का कामना करते हैं और उम्मीद करते हैं कि हमारी तरह आप भी इस तलाक को एक अंत नहीं बल्कि नए सफर की शुरूआत की तरह लेगें.

शुक्रिया, किरण और आमिर”

आमिर खान ने दूसरी पत्नी से भी लिया तलाक

B'Day Spl: भीड़ में खड़ी इस लड़की से शादी करने को आमिर हुए थे बेताब, तलाक पर कर डाले करोड़ों खर्च - Entertainment News: Amar Ujala

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 56 साल के आमिर खान ने साल 2005 में किरण राव से शादी की थी और आमिर ने इसे पहले साल 1986 में रीना दत्ता से शादी की थी. आमिर और रीना के दो बच्चे जुनैद और आइरा खान हैं. आमिर और रीना का तलाक साल 2002 में हुआ था. जिसके तीन साल बाद यानी 2005 में आमिर ने किरण राव के साथ शादी रचाई थी और अब अपनी दूसरी पत्नी से भी तलाक लेने का फैसला ले लिया है.

फातिमा सना शेख को माना जा रहा वजह

सोशल मीडिया पर जैसे ही आमिर खान और किरण राव के अलग होने की खबर आई, लोगों ने फातिमा सना शेख को निशाना बनाना शुरू कर दिया. लोग ये कायस लगा रहे हैं कि आमिर खान ने दंगल गर्ल फातिमा सना शेख से शादी करने के लिए अपनी दूसरी पत्नी किरण राव को भी तलाक दे दिया है.

हिंद नाउ फातिमा सना शेख और आमिर खान के बिच किसी भी रिश्ते की पुष्टि नहीं करता है. ये सिर्फ सोशल मीडिया पर चल रही खबर के अनुसार ही इस तथ्य को आपके सामने पेश किया गया है. इस बात की अभी तक कोई भी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

Why to seek entertainment from Youtube, Facebook, TV etc.. when all the entertainment is in the chattering of our thoughts!