Famous Actor Sajid Khan Dies Of Cancer

Sajid Khan: बॉलीवुड एक्टर साजिद खान (Sajid Khan) का बुधवार को निधन हो गया। वह लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे। अभिनेता ने 70 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। हालांकि, साजिद इस जंग में हार गए और हर किसी को रुलाकर चले गए। जानकारी के मुताबिक,एक्टर का निधन 22 दिसंबर को हुआ। साजिद को महबूब खान की फिल्म ‘मदर इंडिया’ में सुनील दत्त (Sunil Dutt) के किरदार बिरजू के युवा संस्करण के लिए जाना जाता था। साथ ही उन्होंने माया और “द सिंगिंग फिलीपिना” जैसी अंतर्राष्ट्रीय परियोजनाओं से भी प्रसिद्धी हासिल की थी।

बेटे समीर ने की पुष्टि

Sajid Khan
Sajid Khan

साजिद खान (Sajid Khan) के बेटे समीर ने पीटीआई को बताया, वह कुछ समय से कैंसर से जूझ रहे थे। शुक्रवार (22 दिसंबर) को उनका निधन हो गया। समीर के मुताबिक, उनके पिता अपनी दूसरी पत्नी के साथ केरल में रहते थे। समीर ने बताया कि ‘मेरे पिता को राजकुमार पीताम्बर राणा और सुनीता पीताम्बर ने गोद लिया था और फिल्म निर्माता मेहबूब खान ने उनका पालन-पोषण किया था। वह कुछ समय से फिल्मों में सक्रिय नहीं थे और ज्यादातर समाज-सेवा में लगे हुए थे। वह अक्सर केरल आते थे और उन्हें यहां अच्छा लगता था,दोबारा शादी करके वह यहीं बस गए।’

Sajid Khan का सदाबहार काम

Sajid Khan
Sajid Khan

साजिद खान (Sajid Khan) को केरल के अलाप्पुझा जिले के कायमकुलम टाउन जुमा मस्जिद में दफनाया गया। मदर इंडिया के बाद, साजिद खान ने महबूब खान की सन ऑफ इंडिया में मुख्य भूमिका निभाई थी। साजिद को माया में अपनी भूमिका के साथ एक किशोर आदर्श के रूप में वैश्विक स्टारडम मिला, जहां उन्होंने एक स्थानीय लड़के राजी की भूमिका निभाई, जो जे नॉर्थ द्वारा निभाए गए चरित्र से दोस्ती करता है। फिल्म की लोकप्रियता के कारण इसी नाम से एक सीरीज बनाई गई और खान की लोकप्रियता में काफी इजाफा हुआ।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी बनाई थी पहचान

फेमस एक्टर साजिद खान का कैंसर से हुआ निधन, परिवार का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, फिल्म इंडस्ट्री में पसरा मातम 

साजिद खान (Sajid Khan) ने अमेरिकी टीवी शो ‘द बिग वैली’ के एक एपिसोड में बतौर गेस्ट भी नजर आए और म्यूजिक शो ‘इट्स हैपनिंग’ में गेस्ट जज के तौर पर भी नजर आए। एक्टर फिलीपींस में एक मशहूर नाम बन गए और उन्होंने ‘नोरा औनोर’ के साथ ‘द सिंगिंग फ़िलिपिना’, ‘माई फनी गर्ल’ और ‘द प्रिंस एंड आई’ जैसी फिल्मों में काम किया। खान ने ‘मर्चेंट-आइवरी प्रोडक्शन हीट एंड डस्ट’ में एक डाकू का किरदार भी निभाया था।

ये भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस का इस बड़ी गलती की वजह से हराना हुआ तय, IPL 2024 में एक मैच भी नहीं जीता सकेंगे हार्दिक पांड्या

इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम का ऐलान! श्रेयस अय्यर कप्तान, 6 साल बाद इस स्टार खिलाड़ी की वापसी

"