Mithun-Chakraborty-Received-Padma-Bhushan-Award-From-President-Draupadi-Murmu-The-Actor-Expressed-His-Happiness-In-This-Way

Mithun Chakraborty: बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ने अपनी मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम बनाया है। उनकी एक्टिंग और डांसिंग के आज भी लाखों लोग दीवाने हैं। एक्टर ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं। हाल ही में भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने उन्हें अवॉर्ड देकर सम्मानित किया है। वहीं भारतीय प्लेबैक सिंगर ऊषा उत्थुप को भी अवॉर्ड से नवाजा गया है। बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) को सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश का तीसरा बड़ा नागरिक पुरस्कार, पद्म भूषण दिया। वहीं प्लेबैक सिंगर ऊषा उत्थुप को भी राष्ट्रपति द्रौपर्दी मुर्मू ने कला के क्षेत्र में पद्म भूषण अवॉर्ड से सम्मानित किया।

Mithun Chakraborty ने यूं जाहिर की अपनी खुशी

मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) ने देश के तीसरे बड़े नागरिक पुरस्कार से नवाजे जाने पर अपनी खुशी जाहिर की है। न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा – ‘मैं बहुत खुश हूं। मैंने जिंदगी में कभी किसी से अपने लिए कुछ नहीं मांगा। जब मुझे फोन आया कि आपको पद्म भूषण दिया जा रहा है, तो मैं एक मिनट के लिए चुप हो गया क्योंकि मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी।’ बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती ने 1976 में बॉलीवुड में अपना कदम रखा था। उनकी पहली हिंदी फिल्म का नाम दो अंजाने था। दुलाल गुहा के डायरेक्शन में बनी इस मूवी के बाद मिथुन मेगा स्टार बन गए और एक के बाद एक शानदार फिल्मों में रोल किया।

इन हस्तियों को भी मिला पद्म भूषण

मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) और ऊषा उत्थुप के अलावा भजन सिंगर श्री कालूराम बामनिया और बांग्लादेश की सिंगर रेजवाना चौधरी बान्या को भी पद्मश्री से सम्मानित किया गया है। मिथुन चक्रवर्ती को राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ समेत कई दिग्गज हस्तियों की मौजूदगी में इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। बता दें कि पद्म भूषण अवॉर्ड कला, सामाजिक कार्य, सार्वजनिक मामले, साइंस, साहित्य और खेल जैसी कैटेगरी में दिया जाता है।

मिथुन चक्रवर्ती की फिल्में

Mithun Chakraborty
Mithun Chakraborty

अपने दशकों लंबे करियर में मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) ने आई एम ए डिस्को डांसर, जिमी जिमी और सुपर डांसर सहित चार्टबस्टर डांस ट्रैक में अभिनय करके भी अपना नाम बनाया। वह आखिरी बार बैड बॉयज, द कश्मीर फाइल्स सहित दूसरी मूवीज में नजर आए थे।

ये भी पढ़ें: IPL 2024: अभी भी ज़िंदा है RCB की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें, बस इन 2 टीमों से लेना पड़ेगा सहारा

“उसे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी” हार्दिक पंड्या नहीं बल्कि रोहित शर्मा के दुश्मन को टीम इंडिया का कप्तान बनता देखना चाहते है हरभजन सिंह, BCCI से की खास अपील

"