Royal Challengers Bengaluru: इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन (IPL 2024) लगभग आधा समाप्त हो चुका है। सभी टीमों ने 7 से उससे अधिक मैच खेल लिए हैं, जिससे प्लेऑफ की तस्वीर भी साफ़ होने लगी है। मगर इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) का हाल काफी ख़राब रहा है। रविवार को उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 1 रन से हार का सामना करना पड़ा, जो इस सीजन उनकी लगातार छठी हार है। वहीं, अब तक कुल 8 मैचों में से 7 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है, जबकि केवल 1 में जीत नसीब हुई है।
हालांकि, अभी भी आरसीबी के लिए प्लेऑफ का रास्ता पूरी तरह से बंद नहीं हुआ है। वे अभी भी आईपीएल 2024 के अगले चरण में पहुंच सकते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें अन्य टीमों का भी साथ चाहिए होगा।
ऐसा है प्लेऑफ का समीकरण
आईपीएल में किसी भी टीम को आत्मनिर्भर और आसानी ने प्लेऑफ में प्रवेश पाने के लिए 16 अंकों की दरकार होती है। यानि उन्हें कुल 14 में से 8 मैच जीतने होते हैं। मगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) की बात करें, तो उन्होंने 8 मैच खेल लिए हैं और उनकी झोली में केवल 1 जीत है। ऐसे में अगर वो अगले 6 मैच जीत भी लेते हैं, तो उनके 14 ही अंक होंगे।
इसका मतलब है कि बेंगलुरु को अब अन्य टीमों की भी मदद की जरुरत पड़ने वाली है। आइये आपको बताते हैं कि कैसे आरसीबी आईपीएल 2024 के अगले चरण में जगह बना सकती है –
यह भी पढ़ें: ‘मैं बस देखना…’ आरसीबी को धूल चटाने के बाद ‘अपने मुहं मिट्ठू मियां’ बने श्रेयस अय्यर, खुद की कर डाली तारीफ
इन टीमों का चाहिए होगा RCB को साथ
दरअसल, राजस्थान रॉयल्स 7 में से 6 मैच जीतकर आईपीएल 2024 की अंक तालिका में सबसे ऊपर है। उनके बाद क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर 5 – 5 जीत के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम हैं। इन टीमों का प्लेऑफ में पहुंचना तय नजर आ रहा है।
ऐसे में शेष 1 स्थान के लिए 7 टीमों के बीच काफी संघर्ष देखने को मिल सकता है। इस समय चौथे पायदान पर चेन्नई सुपर किंग्स है, जिनके खाते में 8 अंक हैं। पांचवें स्थान पर मौजूद लखनऊ सुपर जाइंट्स के भी 8 अंक हैं, लेकिन उनका रन रेट सीएसके से कम है। आरसीबी (Royal Challengers Bengaluru) को चाहिए कि ये दोनों टीमें अपने आगामी 7 में से 5 मैच हार जाएं और अधिकतम 12 ही अंक अर्जित कर सकें।
इस टीमों के प्रदर्शन का भी पड़ेगा असर
इसके साथ ही आरसीबी को चाहिए कि मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स भी अपने आगामी मुकाबलों में सभी न जीतें। मगर इन सबके अलावा बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) की टीम को अपने अगले सभी मैच हर हाल में जीतने होंगे, जो कि उनकी वर्तमान फॉर्म देखते हुए काफी मुश्किल नजर आ रहा है। इस सीजन की उन्हें एकमात्र जीत पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली थी। वहीं, अब उनका अगला मुकाबला गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होना है। ऑरेंज आर्मी इस सीजन बेहद खतरनाक फॉर्म में नजर आ रही है। ऐसे में कोहली एंड कंपनी के लिए उन्हें हराना आसान नहीं होगा।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली के गुरुमंत्र ने दिलाया मोहम्मद सिराज को विकेट, वायरल वीडियो में करते दिखे सीक्रेट बातचीत