टीवी जगत के मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) काफी समय से अपनी जिंदगी की जंग लड़ रहे थे। हालांकि 42 दिनों की जद्दोजहद के बाद भी डॉक्टर उन्हें बचाने में कामयाब नहीं हो पाए और उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।
बता दें कि राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) ने 21 सितंबर की सुबह करीब 10:20 बजे आखिरी सांस ली थी। उनका अंतिम संस्कार दिल्ली के निगम बोध घाट पर किया गया हैं। राजू श्रीवास्तव के भाई ने उन्हें मुखाग्नि दी हैं।
Raju Srivastava ने ली अपनी आखिरी सांसे

दरअसल कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) खराब सेहत के कारण दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थे। बता दें कि कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) को जिम वर्कआउट के दौरान हार्ट अटैक पड़ा था। जिस के बाद उन्हें आनन – फानन में दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां उनकी हालत दिन पर दिन बिगड़ती गई थी। और 42 दिनों तक जिंदगी की जंग लड़ने के बाद राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया। उनके निधन से इंडस्ट्री के बड़े से बड़े कलाकार गमगीन हैं।
राजू श्रीवास्तव के आखिरी दर्शन के लिए पहुंचे सितारें

राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) के निधन के बाद से हर कोई दुखी हैं। कॉमेडियन से लेकर बॉलीवुड एक्टर तक कॉमेडी किंग को सोशल मीडिया के जरिये श्रद्धांजलि दें रहे हैं। बता दें कि अजय देवगन से लेकर कपिल शर्मा तक कई सेलेब्स अपने पोस्ट के जरिये राजू श्रीवास्तव के निधन पर अपना दुख प्रकट कर चुके हैं। वहीं कॉमेडियन का पार्थिव शरीर उनके घर दशरथपुरी में रखा गया था और उनके आखिरी दर्शन के लिए कई टीवी जगत के सितारे पहुंचे हैं।
यह भी पढ़िये :
एक अनजान शख्स पहुंचा कॉमेडियन Raju Srivastava के पास सेल्फी लेने, अस्पताल प्रशासन ने बढ़ाई सुरक्षा|
कॉमेडी किंग Raju Srivastava का हुआ निधन, दिल्ली के AIIMS में ली अपनी आखिरी सांस|
महज 50 रूपये के लिए ऑटो चलाते थे Raju Srivastav, कुछ इस तरह के संघर्षों से भरा रहा था पूरा जीवन|