Saif-Ali-Khans-Daughter-Sara-Ali-Khan-Reveals-Why-She-Doesnt-Live-With-Her-Father

Sara Ali Khan: सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने कुछ साल पहले ही बॉलीवुड (Bollywood) में अपने करियर की शुरुआत की है। उनकी पहली फिल्म ‘केदारनाथ’ थी। सारा ने अपनी पहली ही फिल्म से ये साबित कर दिया था कि वो एक बॉर्न एक्टर हैं। सारा अपने भाई और मां के साथ वीडियो शेयर करती रहती हैं। लॉकडाउन में सितारों के कोई लेटेस्ट वीडियो सामने नहीं आ रहे थे। इस दौरान कई पुराने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे, जिसमें सारा अली खान का भी एक पुराना इंटरव्यू वायरल हुआ था। जिसमें सारा ने अपने पिता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ ना रहने की वजह का खुलासा किया था। आइये आपको बताते हैं क्या कहा था सारा ने…

इस वजह से पिता के साथ नहीं रहती हैं Sara Ali Khan

सारा अली खान-अमृता सिंह
सारा अली खान-अमृता सिंह

एक इंटरव्यू में जब सारा अली खान (Sara Ali Khan) से पूछा गया कि उनकी परवरिश मां ने की है, ऐसे में पिता के आस-पास न होने की कमी को क्या उन्होंने महसूस किया? इस सवाल का जवाब सारा ने कुछ यूं दिया। सारा ने कहा कि,

सारा अली खान-सैफ अली खान
सारा अली खान-सैफ अली खान

“मैं उस घर में नहीं रह सकती जहां मेरे मां-बाप नाखुश हों। एक ही घर में नाखुश माता-पिता के रहने से अच्छा है अलग-अलग घरों में खुश माता-पिता का रहना। मेरी मां ने मुझे कभी किसी चीज की कमी महसूस नहीं होने दी। मेरे और मेरे भाई के पैदा होने पर मां ने अपना पूरा ध्यान हम दोनों पर लगा दिया। उन्होंने अपना करियर तक छोड़ दिया। हम अपनी मां के साथ भी बहुत खुश हैं और जब पापा से मिलते हैं तो उनके साथ भी खुश हैं।”

अफगानिस्तान को हल्के में लेकर चुनी गई भारत की C टीम, 1 या 2 नहीं पूरे 8 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू, शुभमन गिल बने कप्तान

तैमूर को लेकर कही ये बड़ी बात

सैफ अली खान-सारा-तैमूर-इब्राहिम
सैफ अली खान-सारा-तैमूर-इब्राहिम

सारा अली खान (Sara Ali Khan) से जब पूछा गया कि सैफ अली खान (Saif Ali Khan) तैमूर (Taimur) के साथ ज्यादा समय बिताते हैं तो इस पर सारा ने कहा, तैमूर मेरा छोटा भाई है और जब पापा उसके साथ होते हैं तो वो पूरा समय उसे देते हैं और जब हमारे साथ होते हैं तो हमे पूरी खुशियां देते हैं। मुझे उनसे कोई भी शिकायत नहीं है। वो बहुत अच्छे हैं। सभी के साथ बराबर प्यार करते हैं। सारा ने ये भी कहा कि भले ही हम पापा के साथ नहीं रहते लेकिन वह हमारी बहुत केयर करते हैं। ऐसा लगता ही नहीं कि वह हमसे दूर रहते हैं। एक फोन कॉल और वह हमारे पास होते हैं।

सैफ अली खान-अमृता सिंह
सैफ अली खान-अमृता सिंह

बात सारा (Sara) के पिता की करें तो सैफ (Saif) ने 1991 में खुद से उम्र में 13 साल बड़ी अमृता सिंह (Amrita Singh) से शादी की थी। शादी के कुछ साल बाद दोनों में झगड़े शुरू हो गए और कपल ने 2004 में तलाक ले लिया। अमृता से तलाक के बाद सैफ ने खुद से 10 साल छोटी करीना कपूर (Kareena Kapoor) से 2012 में शादी की। और अलग-अलग रहने के बाद भी सभी खुश हैं।

ये भी पढ़ें: राजेश खन्ना ने अपनी 1000 करोड़ की संपत्ति में से पत्नी को नहीं दिया था एक भी पैसा, बेटियों के नाम कर दी थी सारी प्रॉपर्टी, वजह जानकर नहीं होगा यकीन

ये भी पढ़ें: ‘Hey Baby’ में अक्षय कुमार की बेटी एंजल का अब बदल गया है पूरा लुक, हो गई हैं इतनी बड़ी, देखकर आप अपनी आंखों को मलेंगे

"