Salman-Khan-In-Panic-Due-To-Bullets-Fired-Outside-The-House-Father-Salim-Khan-Is-Preparing-To-Shift-To-Another-Place-After-Leaving-Galaxy

Salman Khan: बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान (Salman Khan) के घर के बाहर बीते दिन यानी रविवार सुबह 5 बजे के करीब फायरिंग हुई। कुछ अज्ञात हमलावरों ने बाइक पर सवार होकर बांद्रा के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर तोबड़तोड़ फायरिंग की। इस घटना के बाद मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच फौरन सुपरस्टार के घर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। सुपरस्टार के घर के बाहर दिन दहाड़े गोली चलने के बाद चारों तरफ हलचल मच गई है। सलमान के फैंस भी बेहद घबरा गए हैं। इस बीच खबर आ रही है कि खान परिवार घर बदलने का प्लान कर रहा है।

घर के बाहर चली गोलियों से दहशत में Salman Khan

ग्लैक्सी अपार्टमेंट के बाहर हुई फायरिंग के बाद सलमान खान (Salman Khan) का रिएक्शन सामने आया है। घर के बाहर गोली चलने के बाद सलमान काफी डर गए हैं। जूम टीवी से बातचीत के दौरान खान परिवार के एक करीबी सूत्र ने बताया कि ‘सलमान खान को अपने परिवार की चिंता सता रही है। उन्हें खुद की जान की कोई फिक्र नहीं है,लेकिन वे अपने परिवार की जान जोखिम में नहीं डाल सकते।’

Salman Khan के पिता कर रहे दूसरे घर में शिफ्ट होने की तैयारी

करीबी ने बताया कि,इस घटना के बाद से पूरा खान परिवार सहम गया है और सलमान खान (Salman Khan) के पिता सलीम खान चाहते हैं कि सलमान और पूरे परिवार की सुरक्षा के लिए उन्हें किसी और जगह शिफ्ट हो जाना चाहिए। इस घटना के बाद से सलमान के घर में काफी तनाव है। वहीं पूरा बॉलीवुड भी ये खबर सुनकर सहम गया है। सलमान खान को भी अपने परिवार की सुरक्षा का डर सताने लगा है। भले ही खान परिवार इस घटना के बाद से चिंता में हे लेकिन इस पर ध्यान ना देते हुए सभी अपने काम पर लग गए हैं।

लारेंस बिश्नोई के भाई ने ली फायरिंग की जिम्मेदारी

बता दें कि, सलमान खान (Salman Khan) के घर फायरिंग मामले में एक नया अपडेट सामने आया है। जानकारी के मुताबिक,ये हमला गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने करवाया है। अनमोल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर खुद इस हमले की जिम्मेदारी ली है। साथ ही सलमान को चेतावनी दी है कि ये उनके लिए आखिरी चेतावनी थी। हालांकि अभी तक इस मामले में मुंबई पुलिस की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया। बता दें कि इससे पहले लॉरेंस बिश्नोई सलमान को कई बार जान से मारने की धमकी दे चुके हैं।

ये भी पढ़ें: ब्रेकिंग न्यूज़: चेतश्वर पुजारा की हुई आईपीएल 2024 में एंट्री, इस बड़ी फ्रेंचाइजी ने अपने खेमे में किया शामिल

घर पहुंचकर खत्म होगा RCB की हार का सिलसिला या पैट कमिंस भेदेंगे किला, जानिए पिच-मौसम समेत मैच की सभी जानकारी

 

"