Salman-Khans-Family-Adopted-Arpita-For-This-Reason

Salman Khan: बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान (Salman Khan) का पूरा परिवार फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा है। जहां सलमान इंडस्ट्री के टॉप एक्टर हैं तो वहीं छोटे भाई अरबाज (Arbaaz Khan) और सोहेल खान (Sohil Khan) एक्टर होने के साथ साथ फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं। वहीं इनके पिता सलीम खान (Saleem Khan) भी बड़े मशहूर लेखक हैं। उनकी दो पत्नी हैं सलमा खान (Salma Khan) और हेलेन (Helan) और दो बेटिया अलविरा (Alvira) और अर्पिता (Arpita) हैं। ये बात तो सभी जानते है कि अर्पिता सलमान की सौतेली बहन हैं उन्हें गोद लिया गया था। लेकिन उन्हें गोद लेने के पीछे की वजह क्या थी चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं।

इस वजह से लिया था अर्पिता को गोद

बता दें कि सलमान खान (Salman Khan) के पिता सलीम खान और उनकी पत्नी सलमा खान पहले अक्सर सुबह टहलने के लिए जाते थे और इस दौरान फूटपाथ पर कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति मिलता था तो वो उसकी मदद किया करते थे। एक दिन जब दोनों टहलने को निकले, तो उन्होंने देखा कि अर्पिता की मां उन्हें जन्म देते ही दुनिया से चली गयी और मासूम बच्ची को फुटपाथ पर ऐसे देख सलीम खान और सलमा खान से देखा नहीं गया और वह उस बच्ची को अपने साथ घर ले आए और उसे अपने घर का सदस्य बना लिया। फिर घर में अर्पिता को सभी का खूब प्यार मिला।

परिवार की लाडली है अर्पिता

सलमान खान के परिवार ने अर्पिता को इस वजह से लिया था गोद, सलीम खान ने छिपाई थी अपने रिश्ते की ये हकीकत

बहुत से लोगों का कहना है कि अर्पिता को सलमान खान (Salman Khan) की दूसरी मां हेलेन ने गोद लिया है। अर्पिता ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई से की। इसके बाद उन्होंने फैशन कोर्स करने के लिए लंदन स्कूल ऑफ फैशन में एडमिशन ले लिया। लंदन से पढ़ाई करके जब अर्पिता मुंबई वापस आईं तो उन्होंने यहीं पर एक इंटीरियर डिजाइनर फर्म में नौकरी की लेकिन उन्होंने खुद को बॉलीवुड से दूर ही रखा। अर्पिता सिर्फ सलमान खान की ही लाडली नहीं हैं, बल्कि घर का हर एक सदस्य उनको बहुत ज्यादा प्यार करता है। यही नहीं अर्पिता ने अपनी कलाई पर एक टैटू बनवाया है, जिसमें उन्होंने अपनी फैमिली की तस्वीर बनवाई है।

आयुष शर्मा से रचाई शादी

सलमान खान के परिवार ने अर्पिता को इस वजह से लिया था गोद, सलीम खान ने छिपाई थी अपने रिश्ते की ये हकीकत

सलमान खान (Salman Khan) की बहन अर्पिता (Arpita) ने एक साल छोटे आयुष शर्मा (Ayush Sharma) से शादी कर ली।आयुष पेशे से बिजनेसमैन है और अब बॉलीवुड में भी कदम रख चुके हैं। आयुष हिमाचल प्रदेश के सबसे प्रतिष्ठित राजनीतिक परिवार से संबंध रखते हैं। उनके दादा केंद्रीय मंत्री थे और हिमाचल में दूरसंचार क्रांति लाने का श्रेय उन्हें दिया जाता हैं। वहीं उनके पिता अनिल शर्मा एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता रहे हैं। सूत्रों के अनुसार अर्पिता चाहती थी कि उनकी शादी किसी राजकुमारी की तरह हो तभी सलमान ने उनकी शादी हैदराबाद के फलकनुमा पैलेस में करने का ऐलान किया, अर्पिता और आयुष की शादी बॉलीवुड की सबसे महंगी शादियों में से एक थी। अर्पिता के अब दो बच्चे एक बेटा और बेटी भी हैं और वह अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही हैं।

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया में ऋषभ पंत की वापसी हुई मुश्किल, इस खिलाड़ी ने करियर पर लगाया ग्रहण

बड़ी खबर: दूसरे टेस्ट में इस मैच विनर खिलाड़ी की एंट्री कराएंगे रोहित शर्मा, अपने दम पर भारत को दिलाएगा एकतरफा जीत

"