Shah Rukh Khan: कुशा कपिला सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर थीं और फिर एक्टिंग की फील्ड में उतर आईं। इंटरनेट सनसनी और अभिनेत्री कुशा कपिला, पिछले महीने चेट शो कॉफी विद करण में जूरी सदस्य के रूप में दिखाई दी। हाल ही में कुशा ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब उन्होंने सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) से वीडियो कॉल पर बात की थी।
शाहरुख के घर जाती है कुशा कपिला
एक इंटरव्यू में कुशा कपिला ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बारे में बात करते हुए बताया कि वह किंग खान के साथ वीडियो कॉल पर गई हैंं। थैंक्स टू करण जौहर (Karan Johar) यह बहुत बड़ी बात है मैंने शाहरुख खान सर से बात की हुई है। कभी-कभी मुंबई में मुझे लगता है कि मैं लो हो रही हूं तो कैब वाले से कहती हूं की मन्नत के बाहर से गाड़ी निकालो, थोड़ा अच्छा फील होता है।
हमारा एक ग्रुप है तब पठान आ रही थी कॉफी विद करण (Koffe With Karan) के वक्त पर जब हम वहां गए तो हम सब पठान की बात कर रहे थे। शाहरुख खान सर क्या लग रहे हैं बेशर्म रंग वगैरा.. तब कारण सर ने फोन निकाला और हमारी बात शाहरुख से करवा दी उस कॉल में तन्मय भट्ट, दानिश सेत, निहारिका और सुखी थी।
Shah Rukh Khan से है कुशा को मोहब्बत
कुशा कपिला (Kusha Kapila) ने आगे कहा उस कॉल में शाहरुख खान सर (Shah Rukh Khan) ने हम सबको बोला आराम से बात करेंगे, एक-एक करके बात करेंगे। हम सभी ने शाहरूख से एक-एक करके बात की। मैंने शाहरुख से कहा आप इमोशन हैंं, बादशाह है, शहंशाह है, सब हैंं। मैंने उनसे कहा कभी-कभी मैं उदास होती हूं तो आपके घर के आगे जाकर बैठ जाती हूं। मतलब मैं शाहरुख खान को क्या ही बता रही हूं कि आप कौन हैं। शाहरुख कितने प्यार से बात करते हैं कि आपको इश्क तो है ही मोहब्बत भी हो जाती है।
अजीत अगरकर के राज में ऐश ले रहे हैं ये 3 क्रिकेटर, फिट हो या नहीं, टीम इंडिया में जगह है पक्की
कुशा कपिला वर्कफ्रंट
इस बातचीत में कुशा कपिला (Kusha Kapila) ने कई और मुद्दों पर भी बात की। कुश ने बताया कि कैसे बचपन में उन्हें फैट शेम किया जाता था। उन्होंने करण जौहर के बारे में बात की। साथ ही एलविश यादव से जुड़े एक सवाल पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी। बीते साल में में जब कुशा ने मोस्ट स्टाइलिश कंटेंट क्रिएटर का अवार्ड जीता था तो ट्रॉफी के साथ ही शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के घर मन्नत पहुंच गई थी।
सोशल मीडिया पर मन्नत के बाहर खड़े हुए अपनी तस्वीर भी शेयर की थी। कुशा कपिला ने ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ से पहले ‘सेल्फी’ ‘सुखी’ ‘प्लान ए’ ‘प्लान भी’ और ‘घोस्ट स्टोरी’ जैसी फ़िल्में में काम किया है। कुछ वक्त पहले ही अमेजॉन मिनी टीवी पर उनकी सीरीज देहाती लड़के रिलीज हुई है।
ये भी पढ़ें: सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर धमाल मचाएगी शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’, इस दिन होगी रिलीज