After-Theatres-Shah-Rukh-Khans-Film-Dinky-Will-Now-Hit-Ott

Shah Rukh Khan: रोमांस के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। चाहे थिएटर हो या ओटीटी उनकी फिल्म के रिलीज होने का इंतजार करते हैं। शाहरुख की डंकी क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघर में रिलीज हुई थी। यह फिल्म सुपरहिट रही थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था।

लंबे समय तक बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए रखने के बाद अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है। जी हां अब डंकी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज के लिए तैयार है। डंकी इसी महीने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और अब फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है।

इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी डंंकी

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म डंंकी 16 फरवरी को जिये सिनेमा पर रिलीज होगी। हालांकि अभी तक फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर यह फिल्म 16 फरवरी को रिलीज होती है तो फैंस के लिए किसी ट्रीट से काम नहीं होगी। डंकी की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म की स्टार कास्ट भी शानदार है। इसमें शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू, अनिल ग्रोवर, विकी कौशल और वूमन ईरानी भी सपोर्टिंग रोल में नजर आए हैं। डंंकी को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है इस फिल्म से पहली बार शाहरुख खान राजकुमार ईरानी साथ में आए हैं।

डंंकी ने किया शानदार कलेक्शन

सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर धमाल मचाएगी शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी', इस दिन होगी रिलीज

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म डंकी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो अब तक फिल्म वर्ल्ड वाइड 500 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है। शाहरुख खान की साल 2023 में तीसरी फिल्म डंकी थी। इससे पहले उनकी पठान और जवान आई थी। यह दोनों फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।

अजीत अगरकर ने इस खिलाड़ी के साथ किया सौतेला व्यवहार, रणजी में रन बनाने के बावजूद किया टीम इंडिया से बाहर

शाहरुख के लिए 2023 रहा शानदार

Shah Rukh Khan
Shah Rukh Khan

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के लिए साल 2023 शानदार रहा है। उनकी 2023 में तीन फिल्में पठान, जवान और डंकी रिलीज हुई थी। जिसने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कलेक्शन किया है। इन तीनों फिल्मों ने शाहरुख को उनकी बादशाहत वापस दिलाई थी। वहीं अपनी तीनों फिल्मों की रिलीज से पहले शाहरुख खान माता वैष्णो देवी के दर पर आशीर्वाद लेने पहुंचे थे।

ये भी पढ़ें: कप्तानी को लेकर महेंद्र सिंह धोनी ने दिया बड़ा बयान, गुरुमंत्र देते हुए रोहित शर्मा को लेकर कही बड़ी बात