Mahira Khan: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ फिल्म ‘रईस’ में नजर आईं एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि माहिरा खान ने शादी कर ली है। आइये आपको बताते हैं क्या सच में माहिरा खान ने शादी कर ली है।
Mahira Khan ने रचाई दूसरी शादी
जी हां पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) ने रविवार को अपने बॉयफ्रेंड सलीम करीम (Salim Karim) से गुपचुप तरीके से शादी कर ली है। माहिरा खान दूसरी बार शादी के बंधन में बंधी हैं। पाकिस्तानी एक्ट्रेस के मैनेजर द्वारा शेयर किए गए शादी के पहले वीडियो ने कंफर्म किया कि माहिरा को अपना हमसफ़र मिल गया है। इस कपल ने अपने फैमिली और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी की है। लेकिन माहिरा के शौहर कौन है, क्या करते हैं? चलिए आपको बताते हैं।
कौन हैं और क्या करते हैं माहिरा खान के शौहर?
पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सलीम करीम (Salim Karim) से शादी रचा ली है। एक्ट्रेस की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। बता दें कि माहिरा के शौहर पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं है। सलीम माहिरा के अच्छे दोस्त हैं और वह पांच साल से माहिरा को डेट कर रहे हैं। सलीम एक बिजनेसमैन (Businessman) हैं।
बॉलीवुडशाडिस.कॉम सहित कई रिपोर्ट्स के मुताबिक सलीम करीम (Salim Karim) ‘पब्लिशएक्स (सिम्पैसा)’ (PublishEX (Simpaisa)) नाम के फेमस स्टार्ट-अप कंपनी के सीईओ हैं। ये कंपनी 15 से ज्यादा देशों में विभिन्न क्षेत्रों के मर्चेट्स को फैसिलिटी प्रोवाइट करती है। ये कराची बेस्ड नेटवर्क कैरियर बिलिंग कंपनी हैं। हालांकि सलीम का काम भले ही शोबिज़ से रिलेटिड ना हो, लेकिन यह दावा किया जाता है कि वह एक प्रोफेशनल डीजे हैं।
ऐसे हुई थी माहिरा की सलीम से मुलाकात
रिपोर्ट्स के मुताबिक सलीम (Salim Karim) और माहिरा (Mahira Khan) की पहली मुलाकात साल 2017 में टैपमैट टीवी नाम के एक टेलीविजन एप्लिकेशन के लॉन्च के दौरान हुई थी। जिसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई और एक दूसरे को डेट करने लगे। माहिरा ने अपनी लव लाइफ को सुर्खियों से दूर रखा। उन्होंने मीडिया में सलीम के बारे में रेयर ही बयान दिए हैं, जिनमें से एक 2020 में था, जिसमेंं उन्होंने कंफर्म किया था कि वे सलीम को डेट कर रही हैं।
‘रिवाइंड विद समीना पीरजादा’ के दौरान माहिरा ने कबूल किया था कि वह सलीम को डेट कर रही हैं। माहिरा (Mahira Khan) ने फैशन मुगल हसन शहरयार यासीन के साथ एक इंस्टाग्राम लाइव के दौरान उनके बारे में अधिक जानकारी साझा की थी। पाकिस्तानी आउटलेट डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, माहिरा ने कहा, “हमसफ़र में एक लाइन है जो मुझे सुंदर लगी, जहां अशर खिरद से कहते हैं, पता नहीं तुम मुझे किस नेकी के बदले में मिली हो’ और मैं उनके बारे में भी ऐसा ही सोचती हूं। मैंने अपनी लाइफ में जरूर कुछ अच्छा किया होगा जो भगवान ने उसे मेरे पास भेज दिया।”
बेहद खूबसूरत लग रही है माहिरा खान
तस्वीरों में एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) लाइट ब्लू कलर के लहंगे में बहुत खूबसूरत नजर आ रही हैं। वहीं सलीम (Salim Karim) भी ब्लैक कलर की शेरवानी में नजर आ रहे हैं। सलीम ने शेरवानी के साथ सिर पर ब्लू कलर का साफा बांधा हुआ है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि दुल्हन माहिरा के साथ-साथ दूल्हा बने सलीम भी काफी इमोशनल हो गए है। माहिरा उनके पास पहुंचती हैं और सलीम उनका घूंघट हटाते हैं तो दोनों एक-दूसरे को देखकर मुस्कुराने लगते हैं और फिर गले लगा लेते हैं।
बता दें, माहिरा खान (Mahira Khan) की पहली शादी साल 2007 में एक्टर,डायरेक्टर और प्रोडयूसर अली अकसारी (Ali Aksari) से हुई थी। दोनों के एक बेटा अजलान (Azlan) है। मगर साल 2015 में दोनों का तलाक हो गया था। बेटे की कस्टडी अभी एक्ट्रेस के पास है।
ये भी पढ़ें: नीदरलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, विराट कोहली को लेकर आई बुरी खबर
ये भी पढ़ें: सेटिंग की वजह से इस होनहार खिलाड़ी का करियर खा रहा है यह पर्ची खिलाड़ी, हर मुकाबले में बन रहा टीम इंडिया की कमजोरी