Bollywood: शादी के बाद एक समय ऐसा भी आता है कि जब दंपत्ति माता-पिता बनते है। पैरेंट्स बनना बड़े सौभाग्य की बात होती है। हर किसी को यह सुख नहीं मिल पाता है। तब एक बच्चा दुनिया में आता है तो वह अपने माता-पिता के जीवन में खुशियां लेकर आता है। बच्चे की आने की खुशी में वे सारे दर्द भूल जाते हैं। लेकिन जब वही बच्चा किसी कारणवश उनसे हमेशा के लिए दूर हो जाता है तो एक ही पल में मां बाप के सारे सपने टूट जाते हैं उनकी जिंदगी उजड़ सी जाती है। आज हम आपको बॉलीवुड (Bollywood) के कुछ ऐसे स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपने बच्चे को खोने का दर्द झेल चुके है। लेकिन उन्होंने अपने दु:ख को जग जाहिर नहीं होने दिया।
1. गोविंदा

बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर गोविंदा (Govinda) ने अपनी बेहतरीन अदाकारी के दम पर लोगों के दिलों पर राज किया है। गोविंदा अपनी फिल्मों के जरिए लोगों को खूब हंसाते हैं। आज भले ही गोविंदा लाइमलाइट से दूर रहते हैं, लेकिन उनका सिक्का आज भी इंडस्ट्री में चलता है। लेकिन क्या आप जानते है कि सबको हंसाने वाले गोविंदा पर भी एक समय दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था। ये बात बहुत कम लोगों को पता होगी कि उन्होंने अपनी बेटी को खोने का दर्द झेला है। जी हां गोविंदा ने अपनी पहली बेटी को तब खो दिया था जब वह केवल चार महीने की थी। गोविंदा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि मेरी पहली बेटी समय से पहले पैदा हुई थी।