गड़ा इलेक्ट्रोनिक्स

गोरेगांव की पाउडर गली की ‘गोकुलधाम सोसाइटी’ के निवासी, ‘गड़ा इलेक्ट्रोनिक्स’ के मालिक और ‘बबीता जी’ के ख्वाबो में रहने वाले जेठालाल चपंकलाल गड़ा उर्फ दिलीप जोशी को तो आप सभी जानते ही होंगे, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि जेठालाल की गड़ा इलेक्ट्रोनिक्स शॉप जहां उनका रोज सुबह जाना होता है उसके असली मालिक कौन हैं? और हकीकत में ये दुकान किस जगह स्थित है? आइए इसी सिलसिले में अपनी चर्चा को आगे बढ़ाते हुए इन्हीं दोनों बातों को जानते हैं..

गड़ा इलेक्ट्रोनिक्स के असली मालिक

Gada Electronics, Chuim Village-Khar West - Electronic Goods Showrooms In Mumbai - Justdial

तारक मेहता का उल्टा चश्मा‘ शो में जेठालाल की यही वो दुकान है जिसका नाम गड़ा इलेक्ट्रोनिक्स है. मगर इसके असली मालिक जेठालाल नहीं बल्कि शेखर गड़ीयार और असल में यह दुकान मुंबई के खार एरिया में स्थित है. शेखर अपनी दुकान को शूटिंग के लिए भाड़े पर देते हैं. बता दें कि, इनकी दुकान का पहले तो नाम शेखर इलेक्ट्रॉनिक्स था लेकिन ‘तारक मेहता’ शो की लोकप्रियता के बाद ये दुकान इतनी पॉपुलर हो गई कि शेखर ने ‘गड़ा इलेक्ट्रोनिक्स’ ही नाम रख लिया था.

शेखर गड़ीयार बताते हैं कि दुकान किराए पर देने से पहले उन्हें डर था कि उनका इलेक्ट्रॉनिक्स का कोई नाज़ुक आइटम शूटिंग के दौरान टूट-फूट ना जाए, लेकिन पिछले 12 सालों में कभी भी ऐसा नहीं हुआ कि उनके किसी आइटम पर हल्का सा स्क्रैच भी आया हो. बल्कि इस शो की वजह से उनके यहां ग्राहकों से ज्यादा टूरिस्ट की भीड़ आती है. वो भले कुछ खरीदें या न खरीदें लेकिन दुकान के साथ फोटो खूब खिंचवाते हैं और अपने रिश्तेदारों को विडियो कॉल करके भी अपने यहां होने का सबूत दिखाते हैं.

12 साल पहले हुई शो की शुरुआत

11 Tmkoc Ideas | Celebrities, Dilip Joshi, Bollywood Actors

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो की शुरुआत साल 2008 में हुई थी और हाल ही में शो के 12 साल पूरे हुए हैं.  देखा जाएं तो इस शो की शुरूआत में सिर्फ दिलीप जोशी उर्फ जेठालाल को छोड़कर सभी टीवी पर नए चेहरे थे लेकिन बावजूद इसके इस शो ने शुरुआत से ही अपनी एक अलग पहचान हासिल की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक दिलीप जोशी को पहले चंपकलाल का रोल निभाने के लिए कहा गया था लेकिन इससे इंकार करने पर उन्हें जेठालाल का रोल ऑफर किया गया था.

Why to seek entertainment from Youtube, Facebook, TV etc.. when all the entertainment is in the chattering of our thoughts!