When-Money-Rained-On-Govinda-Overnight-His-Accounts-Were-Filled-He-Called-His-Brother-And-Said-Lets-Get-100-Trucks

Govinda: गोविंदा बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर हैं। एक समय था जब गोविंदा (Govinda) बॉक्स ऑफिस पर छाए रहते थे। उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग के जरिए दर्शकों को दिल में एक खास जगह बनाई कि आज भी उनकी फैन फॉलोइंग करोड़ों में है। एक्टर ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी। उन्होंने अपने बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और डांसिंग स्किल्स के चलते इंडस्ट्री पर राज किया था। इसी का नतीजा था कि एक्टर के पास फिल्मों की लाइन लगी थी। एक समय ऐसा था, जब गोविंदा के पास इतना पैसा आ गया था कि वो उनसे संभाला नहीं जा रहा था। चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा किस्सा।

रातोंरात ऐसे अमीर बन गए Govinda

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, 2014 में गोविंदा (Govinda) ने विनय पाठक के चैट शो हर घर कुछ कहता है में एक किस्सा सुनाया था जिसमें उन्होंने बताया था कि एक वक्त उनके पास इतनी दौलत आ गई थी कि वो समझ नहीं पा रहे थे कि वो इसका क्या करें। गोविंदा के मुताबिक,वो अपने भाई से पैसे खर्च और इन्वेस्ट करने का आईडिया शेयर करते थे और वो उन्हें बार-बार ये समझाता था कि ये हमारा काम नहीं है। गोविंदा के भाई कीर्ति भी इस चैट शो में मौजूद थे और उन्होंने कहा था – गोविंदा ने पहला आईडिया देते हुए कहा था – पप्पू चल 100 ऑटो रिक्शा खरीद लेते हैं,मैंने उनसे कहा कि ये हमारे लायक बिजनेस नहीं है।

Govinda खरीदना चाहते थे 100 ट्रक

कुछ समय बाद गोविंदा (Govinda) स्टार बन गए। एक बार फिर हमने सोचा कि उसके सारे पैसे का क्या किया जाए और इस बार भी उन्होंने कहा, पप्पू, चलो 100 ट्रक खरीदते हैं। फिर मैंने उससे कहा कि यह हमारी तरह का व्यवसाय नहीं है। वहीं, गोविंदा इस विचार पर हंसे और कहा कि उनके भाई ने हमेशा उनके विचारों का इसी तरह जवाब दिया। कीर्ति ने कहा, गोविंदा ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी राह खुद बनाई। हमने साथ में बचपन से गरीबी के कई दौर देखे थे और किसी तरह इससे निकलने के बारे में सोचते रहते थे। बता दें कि गोविंदा ने राजा बाबू, हीरो नंबर 1, कुली नंबर 1 समेत कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया था। हालांकि करियर की दूसरी पारी में गोविंदा फ्लॉप हो गए और फिर उन्हें उनके टैलेंट के मुताबिक फिल्में नहीं मिली।

गोविंदा वर्कफ्रंट

गोविंदा (Govinda) के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें पिछली बार साल 2019 में रंगीला राजा में देखा गया था। ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी। 19 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म 20 लाख रुपये भी नहीं कमा पाई थी। फिल्म में उनके साथ शक्ति कपूर भी नजर आए थे। फिल्म का निर्देशन सिकंदर भारती ने किया था। इसके बाद वो किसी फिल्म में नजर नहीं आए हैं। कुछ दिन पहले रॉयल्स नाम के यूट्यूब चैनल ने गोविंदा का एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में गोविंदा एक मंदिर में नजर आ रहें हैं और मां शारदे भजन गा रहे हैं। ये भजन उन्होंने खुद लिखा है। गोविंदा एक अच्छे डांसर के साथ अच्छे सिंगर भी हैं। वो कई बार अपनी सिंगिंग का टैलेंट दिखा चुके हैं।

ये भी पढ़ें: 6 मैचों में मिली हार के बाद RCB ने आजमाया खास टोटका, अगले ही मैच से पहले अपनी जीत की पक्की

“ये बात तो मेरी पत्नी ने नहीं बताई..”, RCB के खिलाफ भिड़ंत से पहले गौतम गंभीर ने दिया सनसनीखेज बयान, VIDEO वायरल

 

"