Royal Challengers Bengaluru Team Took These Measures To Win In Ipl 2024

Royal Challengers Bengaluru : आईपीएल 2024 रॉयल चैलेंजर्स बेगलुरु के दृष्टिकोण से बहुत खराब रहा है, टीम को इस सीजन के पहले 7 मैचों में से 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। जिसके बाद से यह कहा जाने लगा है की फाफ डू प्लेसिस की अगुवाई वाली आरसीबी की टीम आईपीएल 2024 (IPL 2024) के प्लेऑफ में पहुंचना अब बहुत मुश्किल हो गया। इस दौरान 21 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के मुकाबले से पहले एक बड़ा बदलाव करते हुए आईपीएल 2024 के आगामी चरण में टीम की जीत की उम्मीद जताई है।

जीत के लिए Royal Challengers Bengaluru ने किया उपाय

Royal Challengers Bengaluru
Royal Challengers Bengaluru

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (Royal Challengers Bengaluru) को खेले गए 7 मैचों में से केवल एक मैच में ही जीत हासिल हुई है, इस दौरान टीम की गेंदबाजी बहुत साधारण रही है। अब आरसीबी अपना अगला मैच 21 अप्रैल को ईडन गार्डन के मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स से खेलने को तैयार है। दिन में खेले जाने वाले इस मैच में आरसीबी की टीम ग्रीन जर्सी में उतरेगी। इसकी जानकारी देते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा की,, “आशा करते है की रंग बदलने के साथ किस्मत में भी बदलाव आएगा।”

प्लेऑफ में पहुँचने की उम्मीद बरकरार

Royal Challengers Bengaluru
Royal Challengers Bengaluru

 

पहले 7 मैचों में से 6 मैच हारने के बाद भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (Royal Challengers Bengaluru) की टीम की आईपीएल 2024 (IPL 2024) के प्लेऑफ में पँहुचने की उम्मीद बरकरार है। टीम को टॉप 4 में क्वालिफ़ाई करने के लिए इस सीजन के बचे हुए अपने सभी मुकाबलों में जीत हासिल करनी पड़ेगी। साथ ही अपने नेट रन रेट को भी बेहतर बनाए रखना होगा। हालांकि कुछ प्रशंसकों का यह मानना है की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम मौजूदा गेंदबाजी लाइनअप के साथ नहीं प्लेऑफ के लिए क्वालिफ़ाई नहीं कर पाएगी।

यह भी पढ़ें ; T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय स्क्वाड हुआ फाइनल! रिंकू-तिलक और ईशान का कटा पत्ता, चहल-दुबे की चमकी किस्मत

इन खिलाड़ियों पर टिकी है नजर

Royal Challengers Bengaluru
Royal Challengers Bengaluru

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (Royal Challengers Bengaluru) की टीम के गेंदबाजों ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अपने खराब प्रदर्शन से सबको खूब नाराज किया है। टीम के गेंदबाजी आक्रमण में शामिल भारतीय टीम के प्रमुख तेज गेंदबाजों में से एक मोहम्मद सिराज ने अपने खराब गेंदबाजी से टीम को निराश किया है। फैंस यह उम्मीद लगाए बैठे है की आगामी मुकाबलों में मोहम्मद सिराज और रिज टॉपले वापसी करते हुए शानदार प्रदर्शन करेंगे।

यह भी पढ़ें : ‘शादी से पहले नहीं करना चाहती थी बच्चा..’ मसाबा गुप्ता ने मां नीना गुप्ता पर कसा तंज, प्रेग्नेंट होते ही कह दी बड़ी बात 

"