Masaba-Gupta-Took-A-Dig-At-Mother-Neena-Gupta-Said-Did-Not-Want-To-Be-Pregnant-Like-Her-Before-Marriage

Masaba Gupta: बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) फैशन इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्ती हैं। सेल्फ-मेड डिजाइनर ने अपनी प्रतिभा से फैशन डिजाइनिंग के दिग्गजों के बीच अपना नाम स्थापित किया है। रेड कॉर्पेट इवेंट्स से लेकर शादियां और फोटोशूट्स तक, मसाबी ने अपने यूनिक क्रिएशन से सभी को दीवाना कर दिया है। डिजाइनिंग में स्पेशलिटी के अलावा उन्होंने अपने जीवन पर आधारित डॉक्यू-सीरीज मसाबा मसाबा के साथ एक्टिंग में भी कदम रखा है। मसाबा ने एक्टर सत्यदीप मिश्रा से शादी की है और वह बहुत जल्द मां भी बनने वाली हैं।

बिना शादी के मां नहीं बनना चाहती Masaba Gupta

https://www.instagram.com/p/C3Fko0_LzjC/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

मसाबा, नीना गुप्ता और क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स की लव-चाइल्ड हैं। नीना गुप्ता ने बिना शादी के ही बेटी को जन्म दिया था। साल 2022 में मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) ने एक इंटरव्यू में शादी से पहले प्रेग्नेंट न होने की बात कही थी। इसकी वजह उन्होंने मां नीना गुप्ता के अनुभवों और बदनामी को कहा था जो उन्होंने कुंवारी मां बनने पर झेली थी। साल 2022 में द इंडियन एक्सप्रेस के साथ इंटरव्यू में मसाबा गुप्ता ने मां बनने के बारे में बात की थी। मसाबी ने कहा था कि, एक आधुनिक महिला होने के नाते, क्या मुझमें बिना विवाह के बच्चा पैदा करने की हिम्मत है? कभी नहीं..मैं वह अतिरिक्त दबाव नहीं लेना चाहती और उस स्थान पर एक बच्चे को डालना नहीं चाहती।

Masaba Gupta पर लगे मॉर्डन होने के आरोप

https://www.instagram.com/p/C2NJHPpSwh5/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) ने कहा कि बिना शादी के पैदा होने की वजह से उन्होंने काफी ताने झेले थे। उन पर लोगों ने हद से ज्यादा मॉर्डन होने के आरोप लगाए थे। मसाबा कहती हैं, ईमानदारी से कहूं तो, आधुनिक होना अद्भुत है, लेकिन ऐसा कोई आकार नहीं है जो हर किसी के लिए सही हो। मेरा मानना है कि आधुनिक होने की जिम्मेदारी स्वीकार करनी होगी। हालांकि, हम अधिक असहिष्णु हो गए हैं। मुझे लगता है कि हम समय में पीछे जा रहे हैं।

Masaba Gupta ने पति के साथ की प्रेग्नेंसी की घोषणा

https://www.instagram.com/p/C55-hngyBqP/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) ने 18 अप्रैल 2024 को अपने इंस्टा हैंडल पर अपने जीवन की सबसे खूबसूरत खबर अनाउंस की। मसाबा ने अपने फैंस को गुड न्यूज देते हुए कपल ने ज्वॉइंट पोस्ट शेयर करते हुए कुछ तस्वीरें पोस्ट की, जिनमें से एक में मसाबा और सत्यदीप मिश्रा को फर्श पर बैठे हुए देखा जा सकता है। इस खूबसूरत पोस्ट के साथ कैप्शन में कपल ने लिखा, अन्य न्यूज- दो नन्हें कदम हमारी तरफ बढ़ रहे हैं। अपना प्यार, आशीर्वाद और केले के चिप्स (प्लेन सॉल्टेड ओनली) भेजे।

ये भी पढ़ें: ‘एक जीत हमेशा…..’ पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली रोमांचक जीत से हार्दिक पांड्या का दिल हुआ ‘गार्डन’, कह डाली बड़ी बात

‘मुझे उसी से खुशी..’, बुमराह-सूर्या नहीं बल्कि 26 साल का ये खिलाड़ी है रोहित शर्मा का जिगरी यार, खुद किया खुलासा