Ravindra Jadeja: चेन्नई सुपर किंग्स ने बीते दिन गुजरात टाइटंस को क्वालिफायर-1 में 15 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही वह आईपीएल 16 (IPL 2023) के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई। अब उनका सामना मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच कल यानि 26 मई को होने वाले दूसरे क्वालिफायर की विजेता से होगा। हालांकि सीएसके और गुजरात के खिलाफ मैच के बाद रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को टीम के सीईओ कुछ समझाते हुए नजर आए थे। इसके बाद तो मानो चर्चाओं का बाजार काफी गर्म हो गया। गौरतलब है कि जडेजा और धोनी के बीच पिछले कुछ समय से अनबन की खबरें आ रहीं थी।
जडेजा का टीम के साथ भी अनबन
बीते दिन चेन्नई सुपर किंग्स ने न सिर्फ गुजरात टाइटंस को हराया बल्कि फाइनल मुकाबले के लिए अपनी जीत पक्की कर ली। GT को हराने के बाद उनकी टीम के हौसले काफी बुलंद होंगे। हालांकि इस मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ था जिसने तमाम क्रिकेट फैंस को सोच में डाल दिया। दरअसल मैच खत्म होने के बाद सीएसके के सीईओ कासी विश्वनाथन टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के साथ कुछ बातचीत करते हुए नजर आए। दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि विश्वनाथन जडेजा को कुछ समझाने की कोशिश कर रहे थे तो वहीं जडेजा बस उनकी बात सुन रहे थे।
यहां देखें वीडियो:
Hope he stays back and this talk between Kasi sir and #jadeja had nothing to do with his post. 🥲 #MSDhoni𓃵 #CSKvGT #csk #jaddu #anbuden #yellove #cskfans #cskticket #iplfinal #IPLPlayoff pic.twitter.com/cPOGSdmihF
— Bharat Solanki (@TedBharat) May 23, 2023
दिल्ली के खिलाफ मैच में हुई थी खटपट
चेन्नई सुपर किंग्स ने इस साल शानदार प्रदर्शन किया है। अपने आखिरी लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर उन्होंने अंतिम चार में अपनी जगह पक्की की साथ ही टॉप-2 में लीग स्टेज खत्म किया। अब क्वालिफायर में उनका सामना गुजरात टाइटंस से होगा। हालांकि दिल्ली के खिलाफ मैच के बाद एक घटना ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। दरअसल मैच के बाद चेन्नई के खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) के बीच कुछ कहासुनी देखने को मिली।
गौरतलब है कि इस मैच में जडेजा की गेंदबाजी कुछ खास नहीं रही और वह खासे महंगे साबित हुए। बाएं हाथ के ऑफ स्पिनर ने 4 ओवर में एक विकेट लेकर 50 रन लुटाए थे जिसमें उनके एक ही ओवर में तीन छक्के लगे थे। इसी को लेकर शायद धोनी जड्डू से खफा दिखे। मैच के बाद इन दोनों के बीच हल्की सी बहस भी होती हुए दिखी थी। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में जडेजा धोनी को गुस्से में कुछ कह रहे थे। वहीं धोनी उनको समझाने की कोशिश में थे।
जडेजा के ट्वीट ने मचाया था बवाल
सीएसके के लिए प्लेऑफ से पहले नई मुसीबत खड़ी हो गई है। उनके दो सबसे बड़े खिलाड़ी एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। दरअसल दिल्ली के खिलाफ मैच के बाद इन दोनों में कहासुनी हो गई थी। इसी को लेकर जडेजा ने एक ट्वीट किया जो ऐसा लग रहा है कि उन्होंने माही के उपर निशाना साधा है। उन्होंने एक पोस्ट साझा करते हुए कैप्शन दिया “बिल्कुल”। पोस्ट में लिखा था- “कर्मा तुम्हारे पास आएगा। जल्द या देर से मगर आएगा जरूर”। इसमें एक और नया ट्विस्ट तब आया जब जड्डू की वाइफ रिवाबा अपने पति के सपोर्ट में कूद गई हैं। उन्होंने जडेजा के ही ट्वीट के रिप्लाई में लिखा- “खुद के रास्ते पर चलते रहिए”
यहां देखें ट्वीट:
Follow your own Path…🙏 https://t.co/SFgmJhUKnw
— Rivaba Ravindrasinh Jadeja (@Rivaba4BJP) May 21, 2023