DC vs KKR: आईपीएल 16 में आज डबल हेडर का दिन है। दिन का दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स (DC vs KKR) के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों की कोशिश जीत के साथ टूर्नामेंट में आगे बढ़ने की होगी। दोनों ही टीमें पिछले मैच में मिली हार को भुलकर आज के मैच में अपना प्रभाव छोड़ने को बेताब होंगे। दिल्ली कैपिटल्स का इस टूर्नामेंट में अब तक खाता नहीं खुला है। वहीं दूसरी तरफ केकेआर को 5 में से तीन मुकाबलों में हार मिली है। आइए एक नजर डालें दोनों टीमों की आज के मैच की संभावित प्लेइंग XI पर।
आईपीएल 16 में एक और धमाकेदार मुकाबला

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आज डेविड वार्नर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स के सामने नितीश राणा की अगुवाई वाली कोलकाता नाईट राइडर्स होगी। दिल्ली की टीम की बदनसीबी रही है कि उन्हें टूर्नामेंट में अब तक खेले गए पांच मैचों में एक में भी जीत हाथ नहीं लगी है। ऐसे में उन्हें टूर्नामेंट में बने रहने के लिए आने वाले मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने की दरकार होगी। वहीं दूसरी तरफ केकआर को 5 मैचों में तीन में हार का सामना करना पड़ा है तो वह भी इस मैच में पूरा जोर लगाने को देखेंगे। आइए एक नजर डालें दोनों टीमों की आज के मैच की संभावित प्लेइंग XI पर।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI:
दिल्ली कैपिटल्स:
पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर (c), मिचेल मार्श, यश ढुल/रिले रूसो, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल (wk), ललित यादव, कुलदीप यादव, एनरिच नार्जे, मुस्तफिजुर रहमान/मुकेश कुमार
कोलकाता नाईट राइडर्स:
जेसन रॉय, नारायण जगदीशन (wk), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (c), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती