Faf Du Pleasis : सोमवार को आईपीएल सीजन 16 में पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर चल रही लखनऊ सुपर जिएंट्स और पांचवे नंबर की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच खेला गया जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जिएंट्स को 18 रनो से हरा दिया । इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली और लखनऊ के नवीन उल हक और गौतम गंभीर के बीच एक लड़ाई भी देखने को मिला जिसका वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है उसमें कई खिलाड़ी हंसते हुए भी नजर आ रहे है ।
कल के मैच बाद भीड़ गए विराट और गंभीर
लखनऊ सुपर जिएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( LSG vs RCB ) के बीच कल के मैच के बाद जब सभी खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे तब सबसे पहले विराट कोहली अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक से उलाज गए इसके बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच कहा सुनी होते हुए दिखी । कल के मैच के बाद माहौल बहुत ज्यादा ही खराब हो गया था लेकिन इसके बीच भी दोनो टीम के कुछ खिलाड़ी बीच लड़ाई में आपस हंसते हुए नजर आ रहे है जिसमे एक कप्तान भी शामिल है ।
जीत के जोश में विराट कोहली ने खोया होश, गौतम गंभीर को देखकर सरेआम किए अश्लील इशारे, VIDEO हुआ वायरल
फाफ डु प्लेसिस और स्टोइनिस नजर आए हंसते हुए
सोशल मीडिया पर इस समय कल सोमवार के मैच के बाद जो कुछ भी हुआ उसका कई सारा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे से एक वीडियो ऐसा भी है जब विराट कोहली और गौतम गंभीर आपस में बहस कर रहे थे तभी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस और लखनऊ के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस हंसते हुए नजर आ रहे है । जी हां दोनो ही खिलाड़ी लड़ाई के दौरान एक वायरल वीडियो में दोनो खिलाड़ी लड़ाई का मजा लेते हुए नजर आ रहे है । विराट कोहली और गौतम गंभीर को कल के लड़ाई के कारण अपना 100% मैच फीस जुर्माना के रूप में भी देना पड़ा ।
यहां देखें पूरी वीडियो :
Faf du plessis and Stoinis smiling 😂😂😂 "samaj kuch nahi aa raha par maja bahut aa Riya he"😂😂😂 https://t.co/IgwymjC1i8
— 🕊️ મોન T ભાઈ 🇮🇳 (@dineshpatel5892) May 2, 2023