Kavya Maran: आईपीएल 16 में कल यानि 9 अप्रैल को मैच नंबर-14 सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स (SRH vs PBKS) के बीच खेला गया। SRH ने PBKS को 8 विकेटों से हरा दिया। पहले खेलते हुए पंजाब किंग्स ने केवल 143 रन ही बना सकी। इस लक्ष्य का पीछा करने में SRH के बल्लेबाजों को कोई दिक्कत नहीं हुई और उन्होंने 17 गेंद रहते इस मैच को अपनी मुट्ठी में कर लिया। इस जीत से SRH की मालकिन काव्या मारन (Kavya Maran) काफी खुश दिखीं। हालांकि मैच के दौरान एक मौका ऐसा भी आया था जब काव्या मारन (Kavya Maran) कैमरामैन पर बरस पड़ीं थी। क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं।
SRH को मिली टूर्नामेंट में पहली जीत
हैदराबाद में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स (SRH vs PBKS) की टीम आमने सामने थी। टॉस जीता था सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडन मारक्रम ने और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने आज खराब बैटिंग की और पूरी टीम केवल 143 रन ही बना सकी। पंजाब किंग्स द्वारा मिले 144 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों को कोई दिक्कत नहीं हुई और उन्होंने 2.5 ओवर पहले ही इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया।
कैमरामैन पर बरस पड़ीं SRH की मालकिन
सनराइजर्स हैदराबाद को बीते दिन पंजाब किंग्स पर शानदार जीत मिली जिससे उनका इस टूर्नामेंट में खाता खुला। इस जीत से SRH की मालकिन काव्या मारन (Kavya Maran) काफी खुश दिखीं। हालांकि मैच के दौरान एक मौका ऐसा भी आया था जब काव्या मारन (Kavya Maran) कैमरामैन पर बरस पड़ीं थी।
दरअसल मैच में एक समय ऐसा आया था जब SRH की स्थिति काफी नाजुक थी और स्टेडियम में बैठी SRH की मालकिन के चेहरे पर टेंशन साफ झलक रही थी। तब कैमरामैन ने कैमरा उनकी तरफ घुमाया और जब काफी देर तक नहीं हटाया तो काव्या मारन (Kavya Maran) ने ऑन कैमरा ही उसको फटकार दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
यहां देखें वीडियो:
Kavya Maran angry on Cameraman😅 pic.twitter.com/Lb4oDtcfjp
— Nani fan of Dhoni (@nani71224) April 9, 2023