These-3-Leaders-Have-Ruined-The-Respect-Of-Bjp-In-The-Last-5-Years

BJP: भारतीय जनता पार्टी पिछले 10 सालों से केंद्र में अपनी सत्ता कायम रखे हुए है. साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम की लहर ने विपक्ष को उखाड़ फेंका. पिछले 10 साल में जनता ने बीजेपी (BJP) को बहुमत दिया है. लेकिन इस दौरान कई बीजेपी नेताओं पर भ्रष्टाचार, यौन उत्पीड़न और कई तरह के आरोप लगे. लेकिन इसके बावजूद इन नेताओं ने पार्टी में अपना रुतबा बरकरार रखा. आज हम आपके लिए तीन ऐसे बीजेपी नेताओं के नाम लेकर आए हैं जिनके खिलाफ भ्रष्टाचार या यौन उत्पीड़न जैसे मामले दर्ज हैं।

1. शाहनवाज हुसैन

Shahnawaz Hussain

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, एक महिला ने जून 2018 में मजिस्ट्रेट अदालत का दरवाजा खटखटाया और आरोप लगाया कि बिहार भाजपा (BJP)  के नेता शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने उन्हें अप्रैल में एक फार्महाउस में बुलाया और कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ बलात्कार किया। इसके बाद कोर्ट ने हुसैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया था. इसके बाद हुसैन ने मजिस्ट्रेट के आदेश को चुनौती देते हुए उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। 2023 में, पर्याप्त सबूतों की कमी के कारण हुसैन के वकील द्वारा एक रद्दीकरण रिपोर्ट दायर की गई थी। शाहनवाज केंद्र सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं.

"