Dream 11 : किस्मत कब आपको रंक से राजा बना दे ये तो भगवान ही जानता है। वहीं आज के समय में हर कोई आईपीएल के सीजन में टीम बनाकर करोड़पति बन रहा है। ड्रीम 11 (Dream 11) जैसे प्लेटफॉर्म पर टीम बनाकर हर कोई करोड़पति बन रहा है।
कौशांबी से एक ऐसी ही कहानी सामने आई है जिसने सभी को चौंका दिया है। यूपी के कौशांबी जिले में रहने वाले मंगल सरोज की किस्मत ऐसी चमकी की वह अब करोड़ों की बात कर रहे हैं।
Dream 11 : यूपी के सरोज की चमकी किस्मत
सरोज ने ड्रीम11 (Dream 11) ऐप पर टीम बनाकर 4 करोड़ रुपये जीते हैं। उन्होंने यह इनाम 29 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मैच के दौरान जीता। हालांकि, यह खबर तब सामने आई जब एक यूजर ने सरोज का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगल सरोज ने बताया कि उन्होंने मार्च महीने से ड्रीम11 (Dream 11) पर गेम खेलना शुरू किया था। उन्होंने अब तक कुल 77 बार टीम बनाई थी, लेकिन हर बार असफल रहे।
Dream 11 पर 39 रुपए में टीम बनाकर जीते 4 करोड़
उत्तर प्रदेश। कौशाम्बी जनपद के मंगल सरोज ने DREAM11 में 4 करोड़ रुपये जीत लिए।
बढ़िया किस्मत है, अब मौज करें। 😀 pic.twitter.com/h0LrCwjRY4
— Pankaj (@AtWorkAmarUjala) May 5, 2025
29 अप्रैल को चेन्नई और पंजाब के बीच हुए आईपीएल मैच में उन्होंने 39 रुपये खर्च कर टीम बनाई और अगली सुबह जब उन्होंने रिजल्ट देखा तो वह ड्रीम11 (Dream 11) के 4 करोड़ रुपये के इनाम के विजेता बन चुके थे। मंगल सरोज के पिता सुखलाल सरोज खेती करके अपने आठ सदस्यीय परिवार का भरण-पोषण करते हैं।
अपनी जमीन ना होने के कारण वह पट्टे पर खेती करते हैं। जिसमें फसल का एक तिहाई हिस्सा जमीन मालिक को देना पड़ता है। परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत सामान्य रही है, लेकिन इस जीत ने उनके जीवन की दिशा बदल दी है।
मंगल सरोज इन रुपयों का व्यवसाय में करेंगे उपयोग
ड्रीम 11 (Dream 11) में जीते पुरस्कार के बारे में मंगल सरोज ने कहा कि वह इस रकम को अच्छे और स्थिर व्यवसाय में लगाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें कई बार हार का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होने उम्मीद नहीं खोई। 30 अप्रैल को उनके खाते में सिर्फ 39 रुपये थे।
लेकिन उससे उन्होंने आखिरी बार प्रयास किया और सफलता मिली। कौशाम्बी के जिलाधिकारी ने मंगल सरोज को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी और कहा कि यह जिले के युवाओं के लिए प्रेरणादायी है।
यह भी पढ़ें : अपने ही लोग देश को दें रहे हैं धोखा, VPN लगाकर इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस को कर रहे हैं सपोर्ट