Book-Irctc-Tatkal-Ticket-In-These-Easy-Steps

IRCTC Tatkal Ticket : होली और दिवाली के मौकों पर रेलवे टिकट की कन्फर्म बुकिंग कर पाना बहुत कठिन होता है। देश के सबसे बड़े त्योहार के मौकों पर लोग घर जाने के लिए कई महिनों पहले ही टिकट बुक कर लेते है। ऐसे में जो लोग अचानक से त्योहारों के मौकों पर घर जाना चाहते है,वह तत्काल टिकट बुक करने की कोशिश करना चाहते है लेकिन तत्काल टिकट बुकिंग का सही तरीका नहीं पता होने के कारण उनकी कन्फर्म बुकिंग नहीं हो पाती है।

जिसके चलते यात्रियों को बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। आज हम आपको तत्काल टिकट बुक करने के सहित मेथड के बारें में बताने जा रहे है,जिससे आपके टिकट कॉन्फर्म होने की अधिक संभावना रहती है।

इस तरह बुक करें तत्काल टिकट (IRCTC Tatkal Ticket)

अगर परिवारजनों के साथ मनानी है होली, तो इस आसान तरीके से होगी ट्रेन टिकट कंफर्म, जानिए बुकिंग का आसान तरीका 

तत्काल टिकट (IRCTC Tatkal Ticket) बुक करना बिल्कुल आसान नहीं होता है,तत्काल टिकट विंडो खुलने के 5 से 10 मिनट के भीतर ही सारे टिकट बुक हो जाते है और बात जब होली और दिवाली जैसे त्योहारों के मौके पर तत्काल टिकट बुक करना हो तो,समस्या और बढ़ जाती है। आज हम आपको तत्काल टिकट बुक करने के उचित तरिके के बारें में बताने वाले है,जिससे टिकट कॉन्फर्म होने की संभावना और बढ़ जाती है। नीचे कुछ स्टेप्स बताने वाले है,जीने आप आसानी से तत्काल टिकट बुक कर सकते है।

झूठी चोट का बहाना बनाता है ये भारतीय खिलाड़ी, लेकिन IPL आते ही हो जाता है फिट, पैसों के लिए करता है चालाकी

इन आसान स्टेप्स में बुक करें तत्काल टिकट

Irctc
Irctc Tatkal Ticket
  • सबसे पहले आपको आईआरसीटीसी ऐप्प डाउनलोड करके उसमे अपनी एक आईडी बनानी है,अगर आप इस प्लेटफॉर्म पर पहले से ही रजिस्टर्ड है,तो लॉग इन कर लें।
  • आपको सबसे पहले यह तय करना होगा की तत्काल टिकट (IRCTC Tatkal Ticket) आप किस श्रेणी में बुक करना चाहते है। अगर आप 2S अथवा स्लीपर क्लास में तत्काल टिकट बुक करना चाहते है तो टिकट विंडो ट्रेन चलने के एक दिन पहले 11 बजे तत्काल टिकट (IRCTC Tatkal Ticket) विंडो खुलेगा। जबकि एसी कोच के लिए टिकट विंडो खुलने का टाइम 10 बजे होता है।
  • अब आप उन यात्रियों के डिटेल्स ऐप्प के मास्टर लिस्ट में पहले से ऐड कर दें,जिससे तत्काल टिकट बुक (IRCTC Tatkal Ticket)  करने में आसानी होगी।
  • अब आप को टिकट विंडो खुलने के 5 मिनट पहले लॉगइन करके अपने स्रोत और गंतव्य स्थान का डिटेल डालकर श्रेणी तत्काल कर लेना है,फिर आपको ट्रेन सर्च पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद उस ट्रेन को चयनित करें जिसमे आप अतिक्त बुक करना चाहते है। टिकट विंडो खुलते ही बुक नाउ क्लिक करें और मास्टर लिस्ट से उन यात्रियों का नाम चयनित करके पेमेंट कर दें। अगर आप टिकट विंडो खुलने के दो मिनट के अंदर यह सारी प्रक्रिया पूर्ण कर लेते है तो आप के तत्काल टिकट (IRCTC Tatkal Ticket) कन्फर्म होने की संभावना सबसे अधिक रहती है।

यह भी पढ़ें : ऋषभ पंत ने IPL 2024 से पहले इंग्लिश कप्तान को बुरी तरह किया ट्रोल, बयान सुन गिलक्रिस्ट भी नहीं रोक पाए हंसी, VIDEO वायरल

"