Vodafone Idea: कुछ समय से टेलिकॉम कंपनियां अपने टैरिफ प्लान्स की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी कर रही है. एयरटेल, जिओ और वोडाफोन आईडिया तीनो ही कंपनियों ने अपने प्रीपेड प्लान की कीमतों में इजाफा किया था. अब लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार Vodafone Idea एक बार फिर से प्रीपेड प्लान की कीमतों में इजाफा करने की योजना बना रहा है. चलिए नज़र डालते है पूरी रिपोर्ट पर.
Vodafone Idea अब बढ़ाएगा कीमतें?
वोडाफोन यूजर्स के लिए यह एक बुरी खबर है. Vodafone Idea के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक रविंदर टक्कर (Ravinder Takkar) ने साफ़ किया है की Vi साल 2022 में एक और टैरिफ बढ़ोतरी कर सकता है. उनके अनुसार लगभग एक महीने की सर्विस वैलिडिटी देने वाले सबसे सस्ते प्लान की कीमत कंपनी ने 99 रुपये तय की गई है, जो 4G सेवाओं को यूज करने वाले यूजर्स के हिसाब से ज्यादा महंगा नहीं है.
रिपोर्ट के अनुसार कम्पनी के अधिकारी ने कहा प्रीपेड टैरिफ बढ़ोतरी के बीच दो साल का अंतर था, जो काफी लंबा है. अब कंपनी पहले से ही साल 2022 और साल 2023 में प्रीपेड प्लान्स के अलावा पोस्टपेड प्लान्स में भी बढ़ोतरी को योजना बना रही है. जब भी कंपनी को समय सही लगेगा प्लान्स की कीमत बढ़ा की जाएँगी. मोतीलाल ओसवाल पहले ही कह चुके हैं कि Vi को ARPU (Average Revenue Per Unit) को 1.9 गुना बढ़ाने के लिए रिचार्ज प्लान की कीमतों को एक बार और बढ़ाने की जरूरत है ताकि कंपनी आत्मनिर्भर बन सके.
साल 2021 की आखरी तिमाही में बढ़ा घाटा
वोडाफोन आइडिया (Vi) की परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. हम बता दें दिसंबर 2021 में खत्म हुई अंतिम तिमाही में कंपनी का कुल घाटा बढ़कर 7,230.9 करोड़ रुपये हो चुका है, जो एक साल पहले की इसी तिमाही में 4,532.1 करोड़ था. इसके अलावा कंपनी का सब्सक्राइबर बेस एक साल में 26.98 करोड़ के घटकर 24.72 करोड़ पर आ गया है. साथ ही कंपनी ने ARPU में भी कटौती देखने को मिलती है. 2020-21 में जहां ARPU 121 रुपये हुआ करता था, अब 115 रुपये हो गया है.
यह भी पढ़िए:
Elon Musk और Airtel के बीच हुआ समझौता, भारत में जल्द बहाल होगी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस
जबरदस्त फीचर पर काम कर रहा है WhatsApp, एक अपडेट के साथ यूजर्स को मिलेगा कमाल का फीचर्स