The Player Who Has Played 54 Odis In All Three Formats Of Cricket Will Take Charge Of Team India

Team India: टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा के संन्यास के बाद भारतीय क्रिकेट में एक नया युग शुरू होने की संभावना है। बीसीसीआई एक ऐसे खिलाड़ी की तलाश में है, जो टेस्ट, वनडे और टी20 में टीम की कमान संभाल सके। अब तक भारतीय क्रिकेट में अक्सर अलग-अलग फॉर्मेट के लिए अलग कप्तान देखे गए हैं, लेकिन नए दौर में एक ही लीडर को तीनों प्रारूपों की जिम्मेदारी दिए जाने की चर्चा जोरों पर है।

माना जा रहा है कि यह जिम्मेदारी एक ऐसे युवा खिलाड़ी को दी जा सकती है, जिसने अब तक 54 वनडे खेले हैं और अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है।

यह खिलाड़ी बन सकता है भारत का नया कप्तान?

क्रिकेट विशेषज्ञों की मानें तो शुभमन गिल (Shubhman Gill) को टीम इंडिया (Team India) का अगला कप्तान बनाया जा सकता है। गिल ने अपनी बेहतरीन तकनीक और लगातार अच्छे प्रदर्शन से खुद को साबित किया है।

गिल न केवल एक शानदार बल्लेबाज हैं, बल्कि उनमें नेतृत्व क्षमता भी नजर आती है। गिल पहले ही घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में कप्तानी कर चुके हैं, जिससे उनके अनुभव में इजाफा हुआ है, वह टीम इंडिया (Team India) के कप्तान के रूप में सफल हो सकते हैं।

गिल के पक्ष में क्यों है बीसीसीआई?

Team India

बीसीसीआई भविष्य की टीम बनाने के लिए एक ऐसे खिलाड़ी को कप्तानी सौंपना चाहता है, जो लंबे समय तक इस भूमिका में रह सके। शुभमन गिल की उम्र अभी ज्यादा नहीं है, जिससे वह अगले कई सालों तक टीम इंडिया (Team India) की कमान संभाल सकते हैं।

क्या गिल संभाल पाएंगे तीनों फॉर्मेट में Team India की कप्तानी?

तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया (Team India) का एक ही कप्तान होने का विचार नया नहीं है, लेकिन इसे अमल में लाना आसान भी नहीं होगा। शुभमन गिल के पास अभी तक ज्यादा कप्तानी का अनुभव नहीं है, लेकिन जिस तरह से वह परिपक्वता दिखा रहे हैं, उसे देखते हुए यह फैसला लिया जा सकता है।

यदि शुभमन गिल टीम इंडिया (Team India) के कप्तान बनते हैं, तो यह भारतीय क्रिकेट के लिए एक नई शुरुआत होगी। अब सबकी निगाहें इस पर रहेंगी कि बीसीसीआई रोहित शर्मा के बाद किसे टीम इंडिया का अगला लीडर चुनता है।

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...