Bangladesh

Bangladesh: बांग्लादेश (Bangladesh) के एक हिंदू क्रिकेटर ने ऐसा बल्ला घुमाया कि गेंदबाजों की सांसें थम गईं। चौकों और छक्कों की बरसात करते हुए उन्होंने वनडे ODI में दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया। इस तूफानी पारी को देखकर दर्शक भी दंग रह गए और मैदान में चौकों-छक्कों की गूंज सुनाई देने लगी। उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत टीम ने 318 रनों के लक्ष्य को भी बौना बना दिया। यह मुकाबला उनके लिए खास बन गया, जिसमें उन्होंने अकेले दम पर जीत दिला दी। उनकी इस पारी ने ना रिकॉर्ड बुक में जगह बनाई, बल्कि बांग्लादेशी क्रिकेट के इतिहास में भी एक नया अध्याय जोड़ दिया।

ढाका प्रीमियर डिवीजन लीग में जलवा

Bangladesh

यह कारनामा 23 अप्रैल 2019 को बांग्लादेश (Bangladesh) के घरेलू टूर्नामेंट ढाका प्रीमियर डिवीजन क्रिकेट लीग में देखने को मिला। अबहानी लिमिटेड के सौम्य सरकार(Soumya Sarkar)  ने शेख जमाल धनमोंडी क्लब के खिलाफ महज 153 गेंदों में 208 रनों की नाबाद पारी खेली।

सौम्य ने 14 चौके और 16 गगनचुंबी छक्के लगाए, जिससे उनकी टीम ने 318 रनों का पीछा करते हुए 47.1 ओवर में सिर्फ 1 विकेट खोकर 319 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज की। उनके साथ बांग्लादेश (Bangladesh) के जहरूल इस्लाम ने भी 100 रनों की पारी खेली।

तनबीर हैदर की पारी रह गई फीकी

Bangladesh

इससे पहले, बांग्लादेश (Bangladesh) के क्लब शेख जमाल धनमोंडी क्लब ने तनबीर हैदर के नाबाद 132 रनों की बदौलत 50 ओवर में 9 विकेट पर 317 रन बनाए थे। यह स्कोर मजबूत लग रहा था, लेकिन सौम्य सरकार की आक्रामकता के आगे यह छोटा साबित हुआ।

माँ दुर्गा के भक्त हैं सौम्य सरकार की ऐतिहासिक पारी

बांग्लादेश (Bangladesh) के इस हिंदू क्रिकेटर सौम्य सरकार को माँ दुर्गा का परम भक्त माना जाता है। उनकी पारियों में जो आक्रामकता और निडरता दिखती है, वह उनके आत्मविश्वास और आस्था का प्रमाण है।

सौम्य सरकार का यह प्रदर्शन यह साबित करता है कि जब हौसला बुलंद हो और मन में अटूट विश्वास हो, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता। उनकी यह पारी न सिर्फ बांग्लादेश (Bangladesh) बल्की पूरी दुनिया में याद रखी जाएगी।

सौम्य सरकार का यह दोहरा शतक क्रिकेट इतिहास में एक यादगार लम्हा बन गया, जिसे सालों तक याद किया जाएगा। इसके अलावा उनकी इस पारी को बांग्लादेश (Bangladesh) के क्रिकेट फैंस भी हमेशा याद रखेंगे।

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...