अभी इतने सीजन और खेलना चाहते हैं एमएस धोनी! 42 की उम्र में भी नहीं भरा है क्रिकेट से दिल

MS Dhoni: आईपीएल 2025 का तीसरा मुकाबला इस टूर्नामेंट की दो सबसे बड़ी टीम चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच अबसे थोड़ी ही देर में खेला जाएगा। इस सीजन की शुरुआत से पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि आईपीएल 2025 एम.एस. धोनी (MS Dhoni) का आखिरी सीजन होगा।

जब धोनी ‘वन लास्ट टाइम’ का मैसेज लिखी टी-शर्ट पहनकर चेन्नई पहुंचे, तब भी सोशल मीडिया पर हलचल और तेज हो गई। लेकिन अब धोनी ने आईपीएल से रिटायरमेंट को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया है कि वे और कितने सीजन सीएसके के लिए खेलना चाहते है।

इतने सीजन और खेलना चाहते हैं MS Dhoni

Ms Dhoni
Ms Dhoni

आईपीएल 2025 का महामुकबल मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच थोड़ी देर में शुरू होने जा रहा है। इस मैच से  से पहले सीएसके के पूर्व कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) ने जियो सिनेमा से बात की। उन्होंने कहा कि वह जब तक चाहें, सीएसके के लिए खेल सकते हैं। यहां तक कि अगर वह घायल रहेंगे या व्हीलचेयर पर भी होंगे, तब भी सीएसके और इसके मैनेजमेंट उन्हें एक और सीजन खेलने के लिए मना लेगी। आपको बता दें, धोनी ने जियो सिनेमा को दिए एक इंटरव्यू में  कहा कि- “यह मेरी फ्रेंचाइजी है। अगर मैं व्हीलचेयर पर रहूंगा, तब भी वे लोग मुझे खींचकर मैदान में ले जाएंगे।”

यह भी पढ़ें: RCB को हजम नहीं हुई जीत, चेन्नई के खिलाफ मुकाबले से पहले प्लेइंग XI में किया बड़ा बदलाव

2008 से सीएसके का हिस्सा है धोनी

Ms Dhoni
Ms Dhoni

आपको बता दें, कैप्टन कूल के नाम से मशहूर एमएस धोनी (MS Dhoni) आईपीएल के पहले सीजन से सीएसके का हिस्सा है। यानी वह साल 2008 से सीएसके के लिए खेल रहे हैं। लेकिन जब इस टीम को दो साल के लिए बैन किया गया तो उस समय वो पुणे वॉयरस के लिए खेले थे। उस के बाद वो फिर इस टीम से जुड़ गए और अभी तक वो इस टीम का हिस्सा है। आपको बता दें, माही चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 5 बार टाइटल जीत चुके हैं।

यह भी पढ़ें: SRH की अंधाधुंध बल्लेबाजी में चकनाचूर हुए 8 रिकॉर्ड, 20 ओवर तक खून के आंसू रोए गेंदबाज

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...