IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मुकाबले को लेकर फैंस का उत्साह चरम पर है। इसी बीच जो जानकारी सामने आ रही है, उससे यह लगभग तय माना जा रहा है कि पहले टेस्ट मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन फाइनल हो चुकी है। कप्तानी की ज़िम्मेदारी इस बार युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल को सौंपी गई है, वहीं ऋषभ पंत की धमाकेदार वापसी और जसप्रीत बुमराह की मौजूदगी टीम को और मज़बूती दे रही है।
सीरीज के पहले मैच में गिल के हाथों में कमान
इस मुकाबले में टीम इंडिया की कमान शुभमन गिल को सौंपी गई है, जो अब एक परिपक्व बल्लेबाज़ के तौर पर खुद को स्थापित कर चुके हैं। उनके साथ ओपनिंग करने उतरेंगे यशस्वी जायसवाल, जिन्होंने हाल के समय में अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी से खूब सुर्खियां बटोरी हैं।
IND vs ENG सीरीज के पहले टेस्ट मैच में मिडिल ऑर्डर में अनुभवी राहुल और करुण नायर जैसे बल्लेबाज़ों को मौका दिया गया है। खास बात ये है कि ऋषभ पंत विकेटकीपिंग की ज़िम्मेदारी भी संभालेंगे। पंत को सफेद जर्सी में देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे।
यह भी पढ़ें-‘माधुरी को मैं ले जाऊंगा..’ PAK मौलाना का दावा, भारत को खत्म कर बॉलीवुड एक्ट्रेस को बनाएगा अपनी बेगम
ऑलराउंड पैक: जडेजा, अक्षर और नीतीश रेड्डी
IND vs ENG सीरीज के पहले टेस्ट में ऑलराउंडर्स की भूमिका में रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल जैसे भरोसेमंद नाम तो हैं ही, इस बार एक नया नाम सामने आया है – नीतीश कुमार रेड्डी। उन्होंने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम मैनेजमेंट का ध्यान खींचा है।
गेंदबाज़ी विभाग की बात करें तो मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह के साथ युवा तेज़ गेंदबाज़ हर्षित राणा को शामिल किया गया है। राणा ने घरेलू क्रिकेट में अपनी तेज़ और सटीक गेंदबाज़ी से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया है।
इस संभावित प्लेइंग इलेवन को देखकर साफ है कि टीम मैनेजमेंट ने युवा जोश और अनुभवी खिलाड़ियों का संतुलन बखूबी साधा है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में यह टीम नए आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतर सकती है।
IND vs ENG पहले टेस्ट के लिए संभावित प्लेइंग XI:
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह।
डिस्क्लेमर – यह लेखक की निजी राय है। अभी तक टेस्ट सीरीज के लिए आधिकारिक टीम इंडिया की घोषणा नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें-‘एक आदमी पूरे देश को दांव पर लगा रहा है..’ पाकिस्तानी क्रिकेटर ने पीएम मोदी को कहा दोगला